वहीं बीसलपुर, कानोता और मोरल बांध में भी भंडारण क्षमता से ज्यादा पानी की आवक हो चुकी है। राज्य के भरतपुर, दौसा और करौली में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। जिले की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं। खेतो में आवश्यकता से अधिक पानी से अब फसलों को नुकसान हो रहा है। ऐसे में अब स्थानीय उम्मीद कर रहे हैं कि फिलहाल बारिश की दौर से राहत मिले।
राजस्थान के इन जिलों में बारिश से राहत मिलने के आसार
जारी बारिश के मौसम के बीच राहत की खबर ये है कि मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में 17 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना जताई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व
जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना व्यक्त किया है।
सीएम ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लिया जायजा
सीएम भजनलाल शर्मा करौली, दौसा और भरतपुर जिलों में जलभराव व अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने करौली में अधिकारियों की बैठक लेकर जलभराव वाले क्षेत्रों में आपदा राहत कार्य मुस्तैदी से किए जाने के निर्देश दिए।