जयपुर

Rajasthan Weather: राजस्थान के इन जिलों में बारिश से राहत मिलने के आसार, थमेगा बरसात का दौर; जानिए कब

IMD Alert: मौसम विभाग के ताजा अपडेट में राहत भरी खबर सामने आई है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।

जयपुरAug 14, 2024 / 04:44 pm

Suman Saurabh

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में गत दिनों से जारी बारिश के दौर से लोग अब राहत की उम्मीद कर रहे हैं। अगस्त माह में अब तक हुई वर्षा से अधिकांश जिलों में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। राज्य के अधिकांश बांध लबालब हो चुके हैं या छलकने के करीब हैं। भरतपुर के पांचना बांध और हाड़ौती क्षेत्र के कोटा बैराज में पानी की अधिक आवक के कारण पानी निकालना पड़ा।
वहीं बीसलपुर, कानोता और मोरल बांध में भी भंडारण क्षमता से ज्यादा पानी की आवक हो चुकी है। राज्य के भरतपुर, दौसा और करौली में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। जिले की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं। खेतो में आवश्यकता से अधिक पानी से अब फसलों को नुकसान हो रहा है। ऐसे में अब स्थानीय उम्मीद कर रहे हैं कि फिलहाल बारिश की दौर से राहत मिले।

राजस्थान के इन जिलों में बारिश से राहत मिलने के आसार

जारी बारिश के मौसम के बीच राहत की खबर ये है कि मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में 17 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना जताई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना व्यक्त किया है।

सीएम ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लिया जायजा

सीएम भजनलाल शर्मा करौली, दौसा और भरतपुर जिलों में जलभराव व अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने करौली में अधिकारियों की बैठक लेकर जलभराव वाले क्षेत्रों में आपदा राहत कार्य मुस्तैदी से किए जाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

Heavy rain in Rajasthan: राजस्थान में दर्दनाक हादसा, नदी में नहाने के लिए उतरे सात युवक डूबे; पूरे गांव में छाया मातम

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: राजस्थान के इन जिलों में बारिश से राहत मिलने के आसार, थमेगा बरसात का दौर; जानिए कब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.