उधर, बारां शहर में भी एक घंटे से अधिक समय तक बरसात हुई। दोपहर तीन बजे बाद अचानक मौसम ने पलटा खाया और मूसलाधार बारिश हुई। झालावाड़ जिले में कई क्षेत्रों हल्की बारिश हुई है। मावठ होने से मौसम सर्द हो गया है। बूंदी जिले में जजावर, सिसोला, दबलाना व बड़ा खेड़ा में मावठ गिरी।
चित्तौडगढ़़ जिले में बुधवार को शाम करीब पांच बजे बूंदाबांदी से सर्दी का असर बढ़ गया। भरतपुर जिले में शाम को बारिश हुई। वैर कस्बे में चने के आकार के ओले गिरे। करौली और उदयपुर जिले में हल्की बारिश हुई। पर्यटन स्थल माउंट आबू में बुधवार को दिन भर सर्द हवा चलती रही। सर्दी के तेज होने से लोग ऊनी लबादों से लिपटे रहे। न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से उछलकर 1.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
शेखावाटी में बना कोल्ड डे
शेखावाटी में बुधवार को कड़ाके की सर्दी रही है। ग्रामीण इलाकों में सुबह आठ बजे तक खेतों व मेड़ों पर सुबह ओस की बूंदे नजर आ रही है। सीकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जमाने वाली सर्दी पड़ी। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.4 और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शेखावाटी में बुधवार को कड़ाके की सर्दी रही है। ग्रामीण इलाकों में सुबह आठ बजे तक खेतों व मेड़ों पर सुबह ओस की बूंदे नजर आ रही है। सीकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जमाने वाली सर्दी पड़ी। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.4 और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
17, 18, 19 को मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से शेखावाटी सहित प्रदेश के कई इलाको में मौसम का मिजाज सर्द रहेगा। इस दौरान कई जगह घना कोहरा और ओले गिरने की आशंका है।
माउंटआबू 1.5
फतेहपुर 2.4
जैसलमेर 5.9
बाड़मेर 7.3
अजमेर 9.1
फतेहपुर 2.4
जैसलमेर 5.9
बाड़मेर 7.3
अजमेर 9.1