जयपुर

जयपुर, जोधपुर और अजमेर के लिए ऑरेंज अलर्ट… 30 और 31 को भी भारी बारिश की संभावना

प्रदेश में अंधड़ के साथ बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण पिछले 5 दिनों से लगातार बारिश का दौर बना हुआ है।

जयपुरMay 29, 2023 / 10:49 am

Narendra Singh Solanki

जयपुर, जोधपुर और अजमेर के लिए ऑरेंज अलर्ट… 30 और 31 को भी भारी बारिश की संभावना

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में अंधड़ के साथ बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण पिछले 5 दिनों से लगातार बारिश का दौर बना हुआ है। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने सोमवार को जोधपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ 30 और 31 मई को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। विभाग कर अनुमान है कि अंधड़ एक बार फिर कोहराम मचा सकता है। अंधड़ का सबसे ज्यादा असर मध्य एवं पूर्वी राजस्थान में देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें

जून से बदलेंगे नियम, इलेक्ट्रिक वाहन, रसोई गैस, बैंक खाते समेत होंगे कई बड़े बदलाव

इन जिलों में बिगड़ेंगे हालात

मौसम विभाग ने प्रदेश में 25 जिलों में अगले 24 घंटे में अंधड़-बारिश की आशंका जताई है। प्रदेश में बारिश के साथ ही 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हवाएं चलने की आशंका जताई है। इसके साथ ही ओलावृष्टि और वज्रपात की भी संभावना है। विभाग ने प्रदेश के जोधपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें

जयपुर एयरपोर्ट पर नेपाली यात्री को पकड़ा, खुलवाए अंडर गारमेंट्स तो अंदर से निकला सोना, चौंके अधिकारी

25 जिलों में बिगड़ेंगे हालात

राजस्‍थान में अगले 24 घंटे में लगभग 25 जिलों में आंधी-तूफान और तेज बारिश से हालात बिगड़ने की आशंका है। 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग के कई जिलों में हालात बिगड़ सकते हैं। इसके अलावा ओलावृष्टि और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। प्रदेश में नए साइक्लोनिक सर्कुलर का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है, जिसके कारण कई जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का दौर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में इसका सबसे ज्यादा असर मध्य-पूर्वी राजस्थान में देखने को मिला है। दक्षिण-पूर्व राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलर बना रहेगा। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की बात भी कही गई है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर, जोधपुर और अजमेर के लिए ऑरेंज अलर्ट… 30 और 31 को भी भारी बारिश की संभावना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.