जून से बदलेंगे नियम, इलेक्ट्रिक वाहन, रसोई गैस, बैंक खाते समेत होंगे कई बड़े बदलाव
इन जिलों में बिगड़ेंगे हालात
मौसम विभाग ने प्रदेश में 25 जिलों में अगले 24 घंटे में अंधड़-बारिश की आशंका जताई है। प्रदेश में बारिश के साथ ही 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हवाएं चलने की आशंका जताई है। इसके साथ ही ओलावृष्टि और वज्रपात की भी संभावना है। विभाग ने प्रदेश के जोधपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जयपुर एयरपोर्ट पर नेपाली यात्री को पकड़ा, खुलवाए अंडर गारमेंट्स तो अंदर से निकला सोना, चौंके अधिकारी
25 जिलों में बिगड़ेंगे हालात
राजस्थान में अगले 24 घंटे में लगभग 25 जिलों में आंधी-तूफान और तेज बारिश से हालात बिगड़ने की आशंका है। 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग के कई जिलों में हालात बिगड़ सकते हैं। इसके अलावा ओलावृष्टि और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। प्रदेश में नए साइक्लोनिक सर्कुलर का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है, जिसके कारण कई जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का दौर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में इसका सबसे ज्यादा असर मध्य-पूर्वी राजस्थान में देखने को मिला है। दक्षिण-पूर्व राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलर बना रहेगा। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की बात भी कही गई है।