जयपुर

Rajasthan weather: दीपोत्सव महापर्व पर दिन में पारे में उछाल से गुलाबी सर्दी सहमी, जानें आगामी दिनों में बढ़ेगी सर्दी की रंगत

दिन में पारा सामान्य से अधिक रहने पर प्रदेश में अगले दो दिन भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है। लेकिन अगले सप्ताह से सर्दी तीखे तेवर दिखाने वाली है।

जयपुरOct 31, 2024 / 08:11 am

anand yadav

Lakhimpur weather Update

जयपुर। देश समेत प्रदेशभर में दीपोत्सव महापर्व दीपावली आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुलाबीनगर में घर से लेकर बाजारों तक में जमकर रोशनी और सजावट की गई है और पूरा शहर दीपोत्सव महापर्व मनाने के लिए तैयार है। शाम को आतिशबाजी से पिंकसिटी धमाकों के शोर से गूंजने वाली है वहीं आतिशबाजी के चलते शहर में अगले दो दिन मौसम भी त्योहार की खुशियों में चार चांद लगाएगा। मौसम विभाग ने जयपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज आसमान साफ रहने और मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ेंः दिवाली पर बिजली व्यवधान, आग लगने पर तुरंत समाधान, जयपुर डिस्कॉम, नगर निगम अलर्ट मोड पर

पिछले 24 घंटे में जयपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन में मौसम शुष्क रहा। हालांकि सूर्यास्त के बाद मौसम में हल्की ठंडक महसूस हुई लेकिन दिन में पारा सामान्य से 4-5 डिग्री अधिक रहने के कारण फिलहाल गुलाबी सर्दी की रफ्तार पर ब्रेक लगे हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ने भी अगले दो तीन दिन प्रदेशभर में मौसम का मिजाज शुष्क रहने की संभावना जताई है जिसके चलते दीपावली पर भी अभी गर्म कपड़ों की जरूरत लोगों को महसूस नहीं हो रही है। वहीं दो तीन दिन बाद प्रदेश के अधिकांश भागों में पारे में गिरावट शुरू होने और मौसम का मिजाज सर्द होने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः सावधानः ट्रेन में यात्रा के वक्त पटाखे साथ मिले, तो होगी जेल, आरपीएफ अलर्ट मोड पर, स्पेशल चैकिंग अभियान तेज

जयपुर और पिलानी में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। वहीं पश्चिमी मैदानी इलाकों में भी दिन में पारा सामान्य से ज्यादा ही दर्ज हुआ। हालांकि बीती रात ज्यादातर जिलों में रात के तापमान में आंशिक गिरावट होने पर सुबह शाम में हल्की ठंडक महसूस हुई । मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड राज्य के उपरी पहाड़ी इलाकों में अगले सप्ताह बर्फबारी शुरू होने की संभावना है। ऐसे में प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी पहाड़ों की सर्दी का असर लोगों को जल्द महसूस होने वाला है। विंड पैटर्न बदलने और पुरवाई हवाएं तेज गति से चलने पर भी प्रदेश में दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट होने पर सर्दी का जोर बढ़ने के आसार हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan weather: दीपोत्सव महापर्व पर दिन में पारे में उछाल से गुलाबी सर्दी सहमी, जानें आगामी दिनों में बढ़ेगी सर्दी की रंगत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.