जयपुर

Rajasthan Weather: राजस्थान के 7 शहरों में रात का पारा गिरा, धीरे-धीरे सर्दी देने लगी दस्तक

राजस्थान में सर्दी की दस्तक शुरू हो गई है। रात के पारे में फिर गिरावट दर्ज की गई है। सबसे कम पारा माउंट आबू में 11.4 डिग्री दर्ज किया गया।

जयपुरNov 10, 2024 / 07:34 am

Lokendra Sainger

Rajasthan Winter Session: राजस्थान में सर्दी की दस्तक शुरू हो गई है। रात के पारे में फिर गिरावट दर्ज की गई है। राज्य के सात शहरों में रात का पारा 17 डिग्री से कम दर्ज किया गया है। सबसे कम पारा माउंट आबू में 11.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी एक सप्ताह में मौसम में कोई बदलाव नहीं रहेगा। एंटी साइक्लोनिक बना हुआ है। इससे दिन और रात का तापमान सामान्य से चार डिग्री तक अधिक रहेगा। इधर, दिन के तापमान में भी अधिक गिरावट नहीं देख्री जा रही है। बाड़मेर में दिन का तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया।

प्रदूषण बढ़ा, जयपुर में 240 एक्यूआई स्तर

मौसम में बदलाव के साथ शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो तापमान में हल्की गिरावट हुई है। वहीं, हवा की स्पीड़ कम हुई है। इससे हवाओं का एंटी साइक्लोनिक होने के कारण वायुमंडल में निचले स्तर पर प्रदूषण उपरी भाग में नहीं पहुंच पा रहा है। इससे निचले स्तर पर प्रदूषण नजर आ रहा है। शनिवार को जयपुर का 220 से 240, भिवाडी का 293, कोटा का 234, उदयपुर 89 और जोधपुर एक्यूआई लेवल 160 रहा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: देवउठनी एकादशी से पहले सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट, सर्राफा बाजार में छाने लगी रौनक

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: राजस्थान के 7 शहरों में रात का पारा गिरा, धीरे-धीरे सर्दी देने लगी दस्तक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.