scriptWeather News: मौसम विभाग ने राजस्थान के इन 12 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, अगले 3 दिन रहें सतर्क | Rajasthan Weather News: Orange alert for 12 Rajasthan districts | Patrika News
जयपुर

Weather News: मौसम विभाग ने राजस्थान के इन 12 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, अगले 3 दिन रहें सतर्क

Rajasthan Weather News: दो दिन से मरू प्रदेश में पहाड़ों जैसी सर्दी पड़ रही है। मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश जिले शीतलहर की चपेट में रहे। सर्द हवा के कारण चार स्थानों पर पारे ने माइनस में गोता लगा दिया।

जयपुरJan 04, 2023 / 10:13 am

Santosh Trivedi

rajasthan_weather_alert.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। Rajasthan Weather News: दो दिन से मरू प्रदेश में पहाड़ों जैसी सर्दी पड़ रही है। मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश जिले शीतलहर की चपेट में रहे। सर्द हवा के कारण चार स्थानों पर पारे ने माइनस में गोता लगा दिया। कुछ स्थानों पर पाला भी पड़ा। हनुमानगढ़, सीकर, चूरू, माउंट आबू के साथ-साथ जयपुर व अन्य जिलों में भी शीतलहर चली। इन जिलों में सुबह 11 बजे तक घना कोहरा रहा। जिसके कारण दृश्यता न के बराबर रही। हवा में गलन बढ़ने से ठिठुरन का अहसास रहा और तीखी हुई सर्द हवाएं नश्तर सी चुभती रही। दोपहर में नमी ज्यादा रहने से धूप भी बेअसर रही।

इन जिलों में अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट:
शेखावाटी में कड़ाके की सर्दी के बीच खेतों में बर्फ की परत नजर आई। फतेहपुर, सीकर में न्यूनतम तापमान (-1) डिग्री व चूरू में (-0.9) डिग्री दर्ज किया गया। वहीं माउंट आबू में न्यूनतम तापमान (-1) डिग्री दर्ज किया गया। रात के साथ-साथ दिन के तापमान में भी गिरावट हुई। दिन के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हुई। वहीं हनुमानगढ़ में शीत दिन दर्ज किया गया। यहां दिन का तापमान केवल 9.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट। वहीं जयपुर, अजमेर, बीकानेर सहित 12 जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है।

7-8 से राहत मिलने की संभावना:

cola_wave_in_rajasthan.jpg

कड़ाके की सर्दी का यह दौर अगले तीन-चार दिन तक जारी रहेगा। इस दौरान राज्य के उत्तरी और पूर्वी भागों में कहीं कहीं घना कोहरा छाया रहेगा। कोहरे के कारण कुछ स्थानों पर दिन के समय भी सर्दी का असर अधिक रहेगा। जिससे शीत दिन की स्थिति बन सकती है। वहीं पाला पड़ने के भी आसार हैं। 7-8 जनवरी से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके असर से शीतलहर से राहत मिलेगी और न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। विक्षोभ कमजोर होने के कारण बारिश के आसार नहीं हैं।

Hindi News / Jaipur / Weather News: मौसम विभाग ने राजस्थान के इन 12 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, अगले 3 दिन रहें सतर्क

ट्रेंडिंग वीडियो