
प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम।
Rajasthan Weather Update : जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के कारण दो दिन से प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। कुछ स्थानों पर बारिश हुई है तो कुछ जगह ओले भी गिरे। इसके असर से सर्दी बढ़ी है और दिन के तापमान में कमी भी आई है। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश जयपुर के शाहपुरा में 51 मिमी दर्ज की गई। बुधवार को भी दिनभर बादल छाए रहे। धूप में तेजी नहीं रही। शाम होने पर हल्की सर्दी का अहसास हुआ। बरसात के चलते तापमान में कमी आई है।
तापमान में गिरावट
विक्षोभ के असर के कारण दिन के तापमान में गिरावट आई है। कई जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे पहुंच गया। अलवर में 28.2, जयपुर व सीकर में 28, चित्तौड़गढ़ में 29, धौलपुर में 29.2 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान बूंदी में 11.8 डिग्री दर्ज किया गया।
अब बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार से कम हो जाएगा। इसके साथ बादल छंट जाएंगे और सर्दी का असर बढ़ जाएगा। तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होगी।
प्रदेश के विभिन्न भागों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 31.0........ 18.3
भीलवाड़ा 30.8........ 16.9
अलवर 28.2.................. 17.4
जयपुर 28.0.............. 17.4
पिलानी 35.4............... 14.8
सीकर 28.0.............
कोटा 32.0....... 18.8
चित्तौडगढ़़ 29.0........... 16.0
डबोक 30.6............. 17.0
बाड़मेर 33.3.......... 19.3
जैसलमेर 30.2............. 16.8
जोधपुर 32.9............. 18.5
फलौदी 32.8............. 19.0
बीकानेर 31.5......... 15.4
चूरू 30.0........... 13.7
श्रीगंगानगर 30.6......... 15.6
धौलपुर 29.2......... 20.2
नागौर 31.6.............. 15.3
टोंक 30.1............. 18.5
बूंदी 30.7................. 11.8
अंता 30.8............ 19.3
संगरिया 30.4................ 12.3
जालौर 33.9........... 14.6
सवाई माधोपुर 28.5.... 16.4
Published on:
09 Nov 2022 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
