मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार जून के पहले सप्ताह में प्रदेश के अधिकांश भागों में औसत तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री कम रहेगा। जिससे हीटवेव नहीं चलेगी। सात जून तक मेघगर्जन के साथ राजस्थान के उत्तर, पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज हवाओं संग बारिश हो सकती है। इस दौरान प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज होने के आसार है। नौ से 15 जून के दौरान आंधी व बारिश की गतिविधियां कम होगी।
बारां शहर समेत जिले के कई क्षेत्रो में शुक्रवार को तेज हवाओ के साथ करीब आधे घंटे की तेज बरसात होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। यहां कृषि उपज मंडी में पानी का भराव हो जाने से लाखो रुपए का नुकसान हो गया।
कृषि उपज मंडी में छोटा पुराना नाला टूटा हुआ होने तथा कचरे से अटा होने के कारण नीलामी स्थल पर पानी का भराव हो गया। करीब एक से डेढ़ फुट पानी का भराव हो जाने से हजारो गेहूं, सरसो व धनिए के कटटे व बोरिया पानी में भीग गए। वही एक किसान का करीब 40 बोरी धनियां पानी में बह गया। जिसे वह पानी से निकाल कर बचाने का जतन करता नजर आया।