सुरवानिया बांध के छह गेट दो फीट खोले गए
बांसवाड़ा जिले के ग्रामीण इलाकों में मूसलाधार बरसात हुई। बागीदौरा में छह इंच से अधिक, सज्जनगढ़ में साढ़े पांच इंच, गढ़ी में करीब सवा चार इंच बारिश दर्ज की गई। माही बांध में 20 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। सुरवानिया बांध के लबालब होने पर छह गेट दो फीट खोले गए। बांसवाड़ा में रविवार शाम से आरंभ मूसलाधार बारिश का दौर रातभर बना रहा। सोमवार को भी दिनभर हल्की बरसात हुई।
यह भी पढ़ें – Weather Update : मानसून एक्टिव, मौसम विभाग का Yellow Alert, इन 22 जिलों में होगी झमाझम बारिश
एक माह बाद जमकर बरसे मेघा
उदयपुर जिले में भी रविवार को रातभर बरसात हुई। उदयपुर (डबोक) में 5 इंच, उदयसागर में 3 इंच, मदार-बागोलिया में 2-2 इंच, उदयपुर शहर में पौने दो इंच बरसात दर्ज की गई। करीब एक माह बाद एक साल इतनी मात्रा में बरसात हुई है। सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे और उमसभरा माहौल रहा। माउंट आबू में नक्की झील सहित क्षेत्र में धुंध छाई रही। इसके अलावा भीलवाड़ा, अलवर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़ सहित आस-पास के जिलों में भी हल्की बरसात हुई।
मौसम विभाग का अलर्ट, आज 11 जिलों में भारी व अतिभारी बारिश
मौसम केंद्र जयपुर ने मंगलवार के लिए प्रदेश के 11 जिले अलवर, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा व सवाई माधोपुर में भारी व अतिभारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। सिस्टम का असर बुधवार को भी बना रहेगा।
यह भी पढ़ें –