जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कई शहरों में तेज धूप खिलने के कारण तापमान में बढोतरी हो रही है। माउंट आबू सहित शेखावाटी के चार पांच शहरों का तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है। तापमान के बढ़ने से लोगों को सर्दी से मामूली राहत मिली है। हालांकि रात्रि के समय ठंडी हवाएं चलती है जिसकी वजह से सर्दी का अहसास ज्यादा होता है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगामी एक-दो दिन मौसम में इसी तरह का उतार-चढाव बने रहने की संभावना है।
जयपुर, दौसा, अलवर, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। बाड़मेर में आज दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। जयपुर समेत कई शहरों में दिन सूरज की तपिश तेज होने से सर्दी कम हो गई। मौसम विशेषज्ञों ने राज्य में दो-तीन दिन बाद उत्तरी राजस्थान में फिर से तापमान गिरने और सर्दी बढ़ने की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, जालोर में अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। इन शहरों में तापमान बढ़ने से यहां दिन में सर्दी बहुत कम हो गई। अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, पिलानी, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर में भी अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।