प्रदेश के कई जिलों में बारिश से बढ़ी ठिठुरन
गौरतलब है कि जयपुर सहित पूरे प्रदेश में शुक्रवार देर रात को से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया। इसके असर से बाड़मेर में देर रात हल्की बारिश हुई वहीं देर शाम से राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में सर्द हवा का दौर चला जो देर रात तक जारी रहा। कई शहरों में शाम से ही कोहरा छाने लग गया। इसका असर 11 जनवरी शनिवार को देखने को मिला। शनिवार सुबह से ही प्रदेश के विभिन्न जिलों के मौसम में बदलाव के साथ बारिश शुरू हो गई। जयपुर, बाड़मेर, नागौर, अजमेर के किशनगढ़, जैसलमेर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में कहीं हल्की और मध्यम बारिश हुई। तापमान में गिरावट होने से ठिठुरन बढ़ गई है।
12 जनवरी के बाद मौसम शुष्क रहने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 जनवरी तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है। आईएमडी के बताया कि नया पश्चिमी विक्षोभ 13 जनवरी से कम होने शुरू हो जाएंगे। ऐसे में राजस्थान के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने के साथ कहीं- कहीं कोहरा दर्ज होने की संभावना है।