जयपुर

Rajasthan Weather : राजस्थान में IMD Double Alert जारी, 3 घंटे के अंदर 10 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

Rajasthan Weather Today : अभी – अभी आइएमडी ने राजस्थान के 10 जिलों के लिए तीन घंटे का डबल अलर्ट जारी किया है।

जयपुरAug 07, 2024 / 12:19 pm

Supriya Rani

Rajasthan Weather : राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रीय है। राजधानी जयपुर में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। एक तरफ मौसम सुहावना बना हुआ है तो वहीं सुबह-सुबह लोगों को ऑफिस जाने में परेशानी भी हुई। अब आइएमडी ने राजस्थान के 10 जिलों के लिए तीन घंटे का डबल अलर्ट जारी किया है।

तीन घंटे के अंदर इन जिलों में मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, आज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक राजस्थान के सीकर व झुंझुनूं जिलों के कुछ स्थानों पर मध्यम से मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। यहां आगामी तीन घंटे के लिए आइएमडी ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही साथ राजस्थान के अन्य जिलों जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, चूरू, दौसा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। यहां आगामी 3 घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

8-9-10 अगस्त को भी मूसलाधार बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने 8 अगस्त को अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं 9 अगस्त को अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में भारी बारिश की संभावना जताई है। 10 अगस्त को अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, और पाली में अति भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
यह भी पढ़ें

Menal Waterfall : रील बनाने के दौरान खाई में गिरा युवक, मजे-मजे में हो गई मौत

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather : राजस्थान में IMD Double Alert जारी, 3 घंटे के अंदर 10 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.