जामडोली पुराना घाट समेत आसपास के इलाकों में 37 बिजली के पोल गिर गए। मालवीय नगर में दो ट्रांसफार्मर भी पानी भराव के चलते गिरे। 14 बिजली के पोल-2 ट्रांसफार्मर हुए क्षतिग्रस्त। 5 जगहों पर आरएमयू से सप्लाई हुई बाधित। शहर में 38 बिजली फीडरों से बंद की बिजली सप्लाई।
होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक बार फिर राजधानी में पानी की निकासी के दावे खोखले साबित होते हुए नजर आए। बारिश से हालात बिगड़ने लगे है। तेज बहाव में कारें पानी पर तैरती नजर आईं। दोपहर तक चारदीवारी के प्रमुख बाजारों में आधी से ज्यादा दुकानें नहीं खुली। चांदपोल बाजार की कई दुकानों में पानी भर गया, बापू बाजार में दुकानों के बेसमेंट में पानी भरा। आमेर, नाहरगढ़ और भट्टा बस्ती में मकान गिरने की सूचना। शहर में 200 से अधिक जगहों पर पानी भराव, फ्लड कंट्रोल रूम में लगातार शिकायतें आ रही है।
लगातार चार घंटे की बारिश ने जयपुर वासियों की परेशानी में डाल दिया। जयपुर के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भरा गया। वहीं बारिश से परेशान लोगों ने अपने—अपने क्षेत्र वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। ट्विटर और फेसबुक पर बारिश के वीडियो और फोटोज अपलोड कर रहे है। बारिश के फनी वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।