राजस्थान सरकार की नई उपलब्धि, सीएनजी, पीएनजी वितरण का रिकॉर्ड टूटा… 37 प्रतिशत विकास दर
बढ़ेगी उमस और होगी छुटपुट बारिश
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, चार-पांच जून को बीकानेर और जोधपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में छिटपुट स्थानों पर आंधी-बारिश की संभावना है, जबकि बाकी जगह मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में दो-पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से उमस बढ़ेगी।
जयपुर एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा सोना…रेक्टम में छुपाकर लाया था तस्कर
40 डिग्री के नीचे रहेगा तापमान
राजधानी जयपुर में रविवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सिसयस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम 36 डिग्री रहने के आसार हैं। चुरु में भी अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा। जोधपुर में तापमान 27 से 39 डिग्री, बीकानेर में 28 से 39 डिग्री, जैसलमेर में 27 से 37 डिग्री और उदयपुर में 28 से 39 डिग्री तापमान रहेगा। हालांकि अगले एक-दो दिनों में तापमान में वृद्धि होगी।