सीजन की 95 फीसदी हो चुकी बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में 29 अगस्त तक सीजन की 95 फीसदी बारिश हो चुकी है। चार महीने के मानसून सीजन में प्रदेश में औसतन 435.6 मिमी बरसात होती है जबकि अभी तक 416.2 मिमी बारिश हो चुकी है। मानसून की विदाई तक यह आंकड़ा औसत बरसात को छू लेगा। अगस्त सूखा बीतने के बाद भी बरसात के आंकड़े का सामान्य अवस्था में पहुंचने का बड़ा कारण बिपरजॉय तूफान व जून-जुलाई में हुई अच्छी बरसात है। उस समय सीजन की 90 फीसदी बरसात हो गई थी।
सच साबित हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी, रक्षाबंधन पर यहां हुई झमाझम बारिश
कई दिन के इंतजार के बाद झमाझम बारिश
कई दिन के इंतजार के बाद शहर में बुधवार को बरसात हुई। सुबह की शुरुआत तेज गर्मी से हुई मगर दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छा गए। आधे घंटे तक झमाझम बरसात के बाद शाम सुहावनी हो गई। मौसम केंद्र ने 2.3 मिमी बरसात दर्ज की। इतनी कम बरसात के बावजूद शहर के कुछ इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया।