जयपुर

सावधान! राजस्थान में अगले 72 घंटे में तापमान होगा 40 डिग्री पार, भीषण गर्मी से तपेंगे ये शहर

Rajasthan Weather Forecast : पिछले दिनों बादलों के जमघट और बरसात से सामान्य रहा मौसम फिर बदल गया है। राजस्थान में आगामी 72 घंटे में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रहेगा। मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है।

जयपुरApr 08, 2024 / 02:47 pm

Supriya Rani

Rajasthan Weather : राजस्थान में पिछले हफ्ते पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला। हल्की बारिश और गरज के साथ मौसम बदला था। तापमान में कमी देखने को मिली। लेकिन अब मौसम विभाग ने आगामी 72 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 72 घंटों में राजस्थान के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रहने वाला है। ऐसे में इन शहरों के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

 

 

 

 

 

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 72 घंटे में फलौदी का तापमान 40 डिग्री पार रह सकता है वहीं, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर और नागौर में भी तापमान 40 डिग्री के आसपास रहेगा। राज्य के जोधपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभागों में अधिकतम तापमान 34-39 डिग्री ही रहेगा वहीं, उदयपुर संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे 33-35 डिग्री रहने की संभावना है। हालांकि राज्य में आगामी पांच दिन हिटवेव से राहत मिलेगी।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें

बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री आज आ रहे राजस्थान, जानें क्यों उठ रही अरेस्ट करने की मांग?

Hindi News / Jaipur / सावधान! राजस्थान में अगले 72 घंटे में तापमान होगा 40 डिग्री पार, भीषण गर्मी से तपेंगे ये शहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.