मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के साथ ही रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी और ठंडक बढ़ेगी। राजधानी जयपुर का दिन का तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि रात का तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं अजमेर, कोटा, डबोक, श्रीगंगानगर के न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की कमी रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को राजधानी जयपुर में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
ओले भी गिरे, खेत हुए लबालब
नीमराणा क्षेत्र में शाम को मौसम पलटा और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। भीमसिंहपुरा व माजरा, कान्हावास सहित आसपास गांवों बारिश करीब एक घंटे तक चली। कहीं कहीं ओले भी गिरने की जानकारी मिली है। बारिश के चलते खेतों में हाल ही में बोई गई चना, सरसों की बुवाई दुपट हो गई, जिससे किसानों को दुबारा से खेतों में खाद बीज करने का नुकसान उठाना पड़ेगा।
नीमराणा क्षेत्र में शाम को मौसम पलटा और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। भीमसिंहपुरा व माजरा, कान्हावास सहित आसपास गांवों बारिश करीब एक घंटे तक चली। कहीं कहीं ओले भी गिरने की जानकारी मिली है। बारिश के चलते खेतों में हाल ही में बोई गई चना, सरसों की बुवाई दुपट हो गई, जिससे किसानों को दुबारा से खेतों में खाद बीज करने का नुकसान उठाना पड़ेगा।