scriptराजस्थान मौसमः नीमराणा क्षेत्र में तेज बारिश, ओले भी गिरे | rajasthan weather forecast today 24 october 2021 | Patrika News
जयपुर

राजस्थान मौसमः नीमराणा क्षेत्र में तेज बारिश, ओले भी गिरे

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार को नजर आया। अलवर के नीमराणा में क्षेत्र के भीमसिंहपुरा व माजरा, कान्हावास सहित आसपास गांवों में हवा के साथ तेज बारिश हुई।

जयपुरOct 24, 2021 / 07:44 pm

Kamlesh Sharma

rain_in_alwar.jpg
जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार को नजर आया। अलवर के नीमराणा में क्षेत्र के भीमसिंहपुरा व माजरा, कान्हावास सहित आसपास गांवों में हवा के साथ तेज बारिश हुई। बारिश के दौरान ओले गिरने के भी गिरे। इसके अलावा सीकर, नागौर सहित कई जिलों में हल्की बरसात रिकॉर्ड की गई। वहीं कई जिलों में बादल छाए रहे।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के साथ ही रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी और ठंडक बढ़ेगी। राजधानी जयपुर का दिन का तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि रात का तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं अजमेर, कोटा, डबोक, श्रीगंगानगर के न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की कमी रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को राजधानी जयपुर में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
ओले भी गिरे, खेत हुए लबालब
नीमराणा क्षेत्र में शाम को मौसम पलटा और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। भीमसिंहपुरा व माजरा, कान्हावास सहित आसपास गांवों बारिश करीब एक घंटे तक चली। कहीं कहीं ओले भी गिरने की जानकारी मिली है। बारिश के चलते खेतों में हाल ही में बोई गई चना, सरसों की बुवाई दुपट हो गई, जिससे किसानों को दुबारा से खेतों में खाद बीज करने का नुकसान उठाना पड़ेगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान मौसमः नीमराणा क्षेत्र में तेज बारिश, ओले भी गिरे

ट्रेंडिंग वीडियो