आगे क्या
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दक्षिणी राजस्थान के जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में 25 नवंबर रात्रि के समय से कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। अरब सागर की खाड़ी से हवाओं के साथ उपयुक्त नमी सप्लाई होने से इस तंत्र का सर्वाधिक असर 26 नवंबर को होने की संभावना है।
इसके प्रभाव से जोधपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने व एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां 27 नवंबर को कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है।
अभी तापमान में उतार चढ़ा
रात के तापमान में लगातार कमी आ रही है और सुबह ठंडी होने लगी है। वहीं शाम को सूर्यास्त के बाद भी मौसम में ठंडक घुल जाती है। हालांकि अब तक दोपहर में तेज का असर रहता है। कृषि मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के बाद उत्तरी हवाओं का असर बढऩे के साथ सर्दी अपने तेवर दिखाएगी। इससे पूर्व तक दिन रात के तापमान में उतार चढ़ाव रहेगा।