scriptWeather Forecast : मौसम विभाग का नया अलर्ट, राजस्थान में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना | Rajasthan Weather Forecast : Rain alert in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Weather Forecast : मौसम विभाग का नया अलर्ट, राजस्थान में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

Rajasthan Weather Forecast : मौसम विभाग के अनुसार 26 नवम्बर को जयपुर, जोधपुर, उदयपुर व कोटा संभाग में हल्की बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि के असार है।

जयपुरNov 23, 2023 / 06:42 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Forecast : Rain alert in Rajasthan

Rajasthan Weather Forecast : मौसम विभाग के अनुसार 26 नवम्बर को जयपुर, जोधपुर, उदयपुर व कोटा संभाग में हल्की बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि के असार है।

Rajasthan Weather forecast : जयपुर। मौसम में बदलाव का दौर जारी है। अब आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में और बदलाव आएगा और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 26 नवम्बर को जयपुर, जोधपुर, उदयपुर व कोटा संभाग में हल्की बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि के असार है। 28 नवंबर से तंत्र का असर धीरे-धीरे कमजोर होने से मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

आगे क्या
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दक्षिणी राजस्थान के जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में 25 नवंबर रात्रि के समय से कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। अरब सागर की खाड़ी से हवाओं के साथ उपयुक्त नमी सप्लाई होने से इस तंत्र का सर्वाधिक असर 26 नवंबर को होने की संभावना है।

इसके प्रभाव से जोधपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने व एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां 27 नवंबर को कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है।

अभी तापमान में उतार चढ़ा
रात के तापमान में लगातार कमी आ रही है और सुबह ठंडी होने लगी है। वहीं शाम को सूर्यास्त के बाद भी मौसम में ठंडक घुल जाती है। हालांकि अब तक दोपहर में तेज का असर रहता है। कृषि मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के बाद उत्तरी हवाओं का असर बढऩे के साथ सर्दी अपने तेवर दिखाएगी। इससे पूर्व तक दिन रात के तापमान में उतार चढ़ाव रहेगा।

Hindi News / Jaipur / Weather Forecast : मौसम विभाग का नया अलर्ट, राजस्थान में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो