जयपुर

Weather Forecast : तीन दिन बाद फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Forecast : चक्रवाती तूफान बिजरजॉय का असर राजस्थान में कमजोर पड़ गया। इसके साथ ही अब गर्मी ने अपने तेवर दिखने शुरु कर दिया है।

जयपुरJun 21, 2023 / 03:49 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Forecast : चक्रवाती तूफान बिजरजॉय का असर राजस्थान में कमजोर पड़ गया। इसके साथ ही अब गर्मी ने अपने तेवर दिखने शुरु कर दिया है।

Rajasthan Weather forecast : चक्रवाती तूफान बिजरजॉय का असर राजस्थान में कमजोर पड़ गया। इसके साथ ही अब गर्मी ने अपने तेवर दिखने शुरु कर दिया है। पिछले 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानर में 43.9 डिग्री दर्ज किया है। मौसम विभाग के माने तो अगले दिन तक राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 24 जून से एक फिर मौसम करवट लेगा और बारिश का दौर शुरु होगा।

बदलेगा मौसम, होगी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया राजस्थान में अगले तीन दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि इस दौरान कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है। 24 जून को लोकल सिस्टम से मौसम बदलेगा। इसके असर 24 और 25 जून फिर से बारिश की गतिविधियां शुरु होगी।

यह भी पढ़ें

खुशखबरी: 10 दिन में मानसून की होगी धमाकेदार एंट्री

24-25 जून को इन जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग की ताजा वेदर फोरकास्ट रिपोर्ट के मुताबिक 24 और 25 जून को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानर जिले में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बारिश के साथ तेज झोंकेदार हवा चल सकती है।

धौलपुर में सबसे ज्यादा बारिश
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने जिले में जमकर पानी बरसाया। मंगलवार सुबह तक जिले में कुल 20 इंच से अधिक वर्षा रेकॉर्ड की गई। सर्वाधिक 182 मिमी वर्षा धौलपुर में हुई। वहीं, बारिश ने कई स्थानों पर कहर भी बरपाया है। मनियां में एक मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। लुहारी गांव में कच्चे मकान की दीवार ढहने से एक महिला घायल हो गई। सैंपऊ क्षेत्र के दुबेकापुरा में छत गिरने से दो बालिकाएं घायल हो गईं।

यह भी पढ़ें

Monsoon Update : राजस्थान में आ गई मानसून की तारीख, 25 प्रतिशत टारगेट पहले ही पूरा IMD Alert in Rajasthan

धौलपुर में टाउन पुलिस चौकी की दीवार भी भरभरा कर गिर गई। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई है। धौलपुर में रविवार से ही वर्षा का दौर शुरू हो गया था। सोमवार को तो पूरे दिन कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही। सोमवार शाम से बारिश में तेजी आ गई। रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर पूरी रात चलता रहा।

Hindi News / Jaipur / Weather Forecast : तीन दिन बाद फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.