जयपुर

राजस्थान मौसमः कहीं गिरे ओले, कहीं चली गर्म हवाएं, अगले एक सप्ताह तक आंधी-बारिश की संभावना

प्रदेश में गुरुवार को मौसम का अलग-अलग मिजाज दिखा। कहीं ओले गिरे तो कहीं गर्म हवाएं चली। राजधानी में शाम तक गर्म हवाएं चलती रही।

जयपुरApr 29, 2021 / 09:36 pm

Kamlesh Sharma

प्रदेश में गुरुवार को मौसम का अलग-अलग मिजाज दिखा। कहीं ओले गिरे तो कहीं गर्म हवाएं चली। राजधानी में शाम तक गर्म हवाएं चलती रही।

जयपुर। प्रदेश में गुरुवार को मौसम का अलग-अलग मिजाज दिखा। कहीं ओले गिरे तो कहीं गर्म हवाएं चली। राजधानी में शाम तक गर्म हवाएं चलती रही। जबकि जैसलमेर और जालौर में ओले गिरे। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक आंधी-बारिश की संभावना जताई है। दरअसल, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दो-चार डिग्री तापमान गिरेगा।
मौसम केन्द्र के प्रभारी आरएस शर्मा के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जोधपुर और उदयपुर, बीकानेर, भरतपुर, जयपुर व अजमेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन व अचानक तेज हवाओं/ आंधी के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। सिस्टम का सर्वाधिक असर दोपहर के बाद थंडरस्टोर्म के साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी और हल्के दर्जे की बारिश के रूप में रहेगा। इसका असर मई के प्रथम सप्ताह के दौरान राज्य के कुछ भागों में बना रहेगा।
ओले गिरे
जैसलमेर के नहरी क्षेत्र में गुरुवार को बदले मौसम के कारण तेज बारिश हुई। गुरुवार को दिनभर की भीषण गर्मी के बाद अपराह्न साढ़े तीन बजे क्षेत्र के अजासर सहित आसपास के गांवों में करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। बारिश के साथ ही चने के आकार के ओले भी गिरे, जिससे मौसम ठंडा हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं जालौर में तेज गर्मी से परेशानी लोगों को बारिश से राहत मिली। दिनभर की उमस और गर्मी के बाद शाम को मौसम में बदलाव आया। आसमान में बादल घिर आए और इस दौरान रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ। कुछ देर बाद ही तेज बौछारे पडऩे लगी और करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। कुछ जगह ओले भी गिरे।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान मौसमः कहीं गिरे ओले, कहीं चली गर्म हवाएं, अगले एक सप्ताह तक आंधी-बारिश की संभावना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.