यह भी पढ़ेंः अब नहीं चलेगा टालमटोल, 24 घंटे में जारी करने ही होंगे घरेलू बिजली कनेक्शन, SOP जारी पिंकसिटी में सबसे सर्द रात
बीती रात राजधानी जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात रही और पारा 0.4 डिग्री लुढ़क कर 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मालूम हो बीते चार दिन में शहर के न्यूनतम तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो चुकी है। शहर के बाहरी इलाकों में छाई हल्की धुंध के असर से भी मौसम का मिजाज अब सर्द होने लगा है। हालांकि दिन के तापमान में आंशिक गिरावट के बाद भी धूप की तपिश के कारण मौसम शुष्क रहा है।
बीती रात राजधानी जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात रही और पारा 0.4 डिग्री लुढ़क कर 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मालूम हो बीते चार दिन में शहर के न्यूनतम तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो चुकी है। शहर के बाहरी इलाकों में छाई हल्की धुंध के असर से भी मौसम का मिजाज अब सर्द होने लगा है। हालांकि दिन के तापमान में आंशिक गिरावट के बाद भी धूप की तपिश के कारण मौसम शुष्क रहा है।
यह भी पढ़ेंः गरीबों के निवाले पर डाका, कई टन गेहूं डिपो से डीलर तक पहुंचने से पहले गायब, जिम्मेदार मौन, विजिलेंस जांच तक नहीं… सिरोही ठिठुरा, 6 जिलों में पारा 15 डिग्री से कम
प्रदेश में सिरोही जिला बीती रात सबसे सर्द रहा। सिरोही में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रहा वहीं हिल स्टेशन माउंटआबू में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चूरू 14.6, भीलवाड़ा 14.4, पिलानी14.5, सीकर 13.5, फतेहपुर 11.8, करौली 15.3, वनस्थली 15 और डबोक में न्यूनतम तापमान15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
प्रदेश में सिरोही जिला बीती रात सबसे सर्द रहा। सिरोही में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रहा वहीं हिल स्टेशन माउंटआबू में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चूरू 14.6, भीलवाड़ा 14.4, पिलानी14.5, सीकर 13.5, फतेहपुर 11.8, करौली 15.3, वनस्थली 15 और डबोक में न्यूनतम तापमान15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ेंः मेट्रो की तर्ज पर दौड़ेंगी पैंसेंजर ट्रेनें, नए सिग्नलिंग सिस्टम से कानोता से हिरनोदा के बीच नॉन स्टॉप दौड़ेगी ट्रेनें… कहां कितना रात में पारा
बीती रात अजमेर 16.4, अलवर 16.5, कोटा 17, चित्तौड़गढ़ 16.8, अंता बारां 15.8, धौलपुर 17.5, डूंगरपुर 17.2, बाड़मेर 21, जैसलमेर 18, जोधपुर 18.7, फलोदी 19.4, बीकानेर 16.8, श्रीगंगानगर 18.3, संगरिया 17.9 और जालोर में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
बीती रात अजमेर 16.4, अलवर 16.5, कोटा 17, चित्तौड़गढ़ 16.8, अंता बारां 15.8, धौलपुर 17.5, डूंगरपुर 17.2, बाड़मेर 21, जैसलमेर 18, जोधपुर 18.7, फलोदी 19.4, बीकानेर 16.8, श्रीगंगानगर 18.3, संगरिया 17.9 और जालोर में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा।