यह भी पढ़ेंः खुशियों का मानसून -प्रदेश के 25 जिलों में 5 .67 मीटर तक बढ़ा भूजल स्तर बादल छाए, रात में उछला पारा
बीती रात बादलों की आवाजाही बढ़ने से रात के तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक हुई लेकिन सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन महसूस हुई। शेखावाटी अंचल में बीते सप्ताह तक पारा औसत से कम रहा लेकिन बीती रात से फिर से पारे में बढ़ोतरी होने से सर्दी से आंशिक राहत मिली। सीकर के फतेहपुर में बीती रात तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बीती रात बादलों की आवाजाही बढ़ने से रात के तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक हुई लेकिन सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन महसूस हुई। शेखावाटी अंचल में बीते सप्ताह तक पारा औसत से कम रहा लेकिन बीती रात से फिर से पारे में बढ़ोतरी होने से सर्दी से आंशिक राहत मिली। सीकर के फतेहपुर में बीती रात तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ेंः चिल्लई कलां आज से शुरू, मरूधरा में अगले सप्ताह से सर्दीकल स्ट्राइक… जानें कौनसे संभाग में मावठ का अलर्ट चार जिलों में बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिले में अगले 48 घंटे में बारिश होने व मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया है। श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले में देर रात हल्की बारिश हुई वहीं हनुमानगढ़ के टिब्बी,जाखड़ांवाली क्षेत्र में सुबह तेज बौछारें गिरने से मौसम का मिजाज सर्द रहा।
मौसम विभाग ने प्रदेश के झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिले में अगले 48 घंटे में बारिश होने व मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया है। श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले में देर रात हल्की बारिश हुई वहीं हनुमानगढ़ के टिब्बी,जाखड़ांवाली क्षेत्र में सुबह तेज बौछारें गिरने से मौसम का मिजाज सर्द रहा।
यह भी पढ़ेंः रात में पारा उछला, दो जिले अति शीतलहर की चपेट में, जानें कौनसे संभाग में मावठ का अलर्ट रात में पारा 10 डिग्री से अधिक दर्ज
प्रदेश में बीती रात अधिकांश जिलों में पारा 10 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया। बादलों की रही आवाजाही से पारे में बढ़ोतरी हुई लेकिन सर्द हवा ने गलन का अहसास कराया। जयपुर में सुबह बादल छाए और सूर्यदेव भी सुबह कुछ समय तक खामोश रहे वहीं धूप खिलने पर लोगों को गलनभरी सर्दी से राहत मिली।
प्रदेश में बीती रात अधिकांश जिलों में पारा 10 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया। बादलों की रही आवाजाही से पारे में बढ़ोतरी हुई लेकिन सर्द हवा ने गलन का अहसास कराया। जयपुर में सुबह बादल छाए और सूर्यदेव भी सुबह कुछ समय तक खामोश रहे वहीं धूप खिलने पर लोगों को गलनभरी सर्दी से राहत मिली।
यह भी पढ़ेंः स्लीपर बस की डिग्गी में बाइक रखकर भेजी, फिर फोनकर पूछा- बाइक सुरक्षित है? पुलिस ने दिया गजब जवाब कहां कितना रात का तापमान
बीती रात अलवर 7.4, करौली 9.7, जैसलमेर 9.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं अजमेर 13.3, भीलवाड़ा 13, जयपुर 13, पिलानी 12.2, सीकर 13.5, कोटा 13.2, चित्तौड़गढ़ 10.2, डबोक 13, धौलपुर 10.4, अंता बारां 13.6, डूंगरपुर 15.4, सिरोही 10.8, माउंटआबू 9.8, बाड़मेर 13, जोधपुर शहर 14.2, फलोदी 12.8, बीकानेर 14, चूरू 12.6, श्रीगंगानगर 12.2, संगरिया 11.2 और जालोर में न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मरूधरा में
बीती रात अलवर 7.4, करौली 9.7, जैसलमेर 9.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं अजमेर 13.3, भीलवाड़ा 13, जयपुर 13, पिलानी 12.2, सीकर 13.5, कोटा 13.2, चित्तौड़गढ़ 10.2, डबोक 13, धौलपुर 10.4, अंता बारां 13.6, डूंगरपुर 15.4, सिरोही 10.8, माउंटआबू 9.8, बाड़मेर 13, जोधपुर शहर 14.2, फलोदी 12.8, बीकानेर 14, चूरू 12.6, श्रीगंगानगर 12.2, संगरिया 11.2 और जालोर में न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मरूधरा में