जयपुर

Weather Update : राजस्थान में बदलेगा मौसम, इन 2 संभाग में होगी बारिश, जानें 3-4-5-6 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलेगा। मौसम विभाग के अनुसार पांच जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। जानें 3-4-5-6 जनवरी का मौसम कैसा रहेगा।

जयपुरJan 02, 2025 / 06:49 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update : नए साल की शुरुआत से राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजस्थान में अब एक बार फिर मौसम बदलेगा। 3-4-5-6 जनवरी को राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा। इस पर मौसम विभाग का Prediction है कि 5 जनवरी को प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। जिसकी वजह से पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। जिन संभागों में हल्की बारिश की संभावना है उनमें बीकानेर, जोधपुर संभाग शामिल हैं। वहीं 3 जनवरी, 4 जनवरी, 6 जनवरी को पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। 5 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा।

प्रदेश में निम्नतम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटें में पूर्वी राजस्थान तथा पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया। पूर्वी राजस्थान तथा पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर घने से अति घना कोहरा दर्ज किया गया। राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही निम्नतम न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में नए जिलों में जिला परिषदों और पंचायत समिति के पुनर्गठन की तैयारियां तेज

4 दिन ऐसा रहेगा राजस्थान का मौसम

दिनांक – पूर्वी राजस्थान – पश्चिमी राजस्थान
3 जनवरी – मौसम शुष्क मौसम शुष्क
4 जनवरी – मौसम शुष्क मौसम शुष्क
5 जनवरी – मौसम शुष्क बीकानेर, जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना।
6 जनवरी – मौसम शुष्क मौसम शुष्क।
यह भी पढ़ें

रेलवे की नई समय सारिणी 1 जनवरी से लागू, बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन का टाइम बदला, यात्री हुए मायूस

प्रदेश में शीतलहर का असर जारी

उत्तर भारत में भारी बर्फबारी और सर्द हवाओं के असर से प्रदेश में शीतलहर का असर जारी है। नववर्ष के पहले दिन बुधवार को भी राजस्थान में कई इलाकों में शीतलहर का असर हावी रहा मौसम केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान के मुकाबले पूर्वी राजस्थान में सर्दी का अधिक जोर रहा।
यह भी पढ़ें

शिक्षा विभाग में तबादलों पर बैन बरकरार, नाराज राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बड़ी मांग

Hindi News / Jaipur / Weather Update : राजस्थान में बदलेगा मौसम, इन 2 संभाग में होगी बारिश, जानें 3-4-5-6 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.