यहां आ सकता है अंधड़ और बारिश
प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अंधड़ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी राजस्थान के दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर मतें बारिश की संभावना है। वहीं झुंझुनूं, सीकर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में भी तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ अन्य हिस्सों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले शुक्रवार को भी अलवर और भरतपुर के साथ ही कई जगहों पर तेज हवा चली और बारिश हुई।
11 तारीख पर टिकीं भाजपा-कांग्रेस की निगाहें, क्या राजस्थान की सियासत में आएगा उबाल
15 जिलों में उमसभरी गर्मी का जोर
कुछ हिस्सों को छोड़ दिया जाए तो प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर इस समय उमसभरी गर्मी का जोर बना हुआ है। तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है। 15 जिले ऐसे हैं, जहां गर्मी का असर तेज बना हुआ है। इन हिस्सों में आने वाले दिनों में गर्मी और तेज हो सकती है।