जयपुर

Weather Alert: राजस्थान में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी बारिश; जानें सबकुछ

राजस्थान में शुक्रवार को मौसम में बदलाव रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

जयपुरApr 26, 2024 / 06:58 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में शुक्रवार को मौसम में बदलाव रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी चलेगी। इस दौरान हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटा रहेगी। वहीं, हल्की बारिश दर्ज होने की संभावना है। 26 और 27 अप्रेल को जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों मे तापमान में गिरावट आएगी।

धूप से बेहाल हो रहे नौनिहाल

इन दिनों गर्मी में स्कूल के बच्चे बेहाल नजर आ रहे हैं। दोपहर में धूप तेज होने से छुट्टी के बाद बच्चे छातों का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। अलवर में एक स्कूल के बाहर स्कूटर की सीट गर्म होने से अभिभावक सीट पर पानी डालते हुए।

बादल छाए, अंधड़ चला

गुरुवार को उदयपुर, कोटा संभाग और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी चली। अधिकांश जगहों पर मौसम शुष्क रहा। प्रदेश में गुरुवार को दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 49 जिगी सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कोटा और गंगानगर में तापमान 41.4, जैसलमेर में 41 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में दिन का पारा 39 डिगी तक पहुंच गया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में मानसून को लेकर बड़ी खुशखबरी, इस बार ताबड़-तोड़ होगी बारिश; ‘ला नीना इफेक्ट’ से आएँगे आंधी तूफ़ान

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Weather Alert: राजस्थान में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी बारिश; जानें सबकुछ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.