जयपुर

Rajasthan Weather Today : राजस्थान में आगामी दो सप्ताह पड़ सकती है मौसम की भारी मार, IMD ने कई जिलों के लिए जारी की चेतावनी

Rajasthan Monsoon Update : आगामी दो सप्ताह के अंदर राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।

जयपुरAug 23, 2024 / 12:27 pm

Supriya Rani

Rajasthan Heavy Rain Alert : राजस्थान में मानसून की गतिविधियां बीते कुछ दिनों से थमी हुई थीं। आइएमडी के मुताबिक, अब आगामी दो सप्ताह यानी अगस्त के आखिरी दिनों व सितंबर के पहले सप्ताह में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों के लिए आइएमडी ने चेतावनी भी जारी कर दी है।
मौसम विभाग की मानें तो पिछले 24 घंटों में राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। टोंक, झुंझुनूं, उदयपुर तथा चितौड़गढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी तथा पाली जिले में भी कहीं-कहीं अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश राशमी, चितौड़गढ़ में 90.0 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के रायपुर, पाली में 122 मिमी बारिश दर्ज की गई। उधर, पिछले 24 घंटों में राज्यभर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38 डिग्री गंगानगर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री बाड़मेर में दर्ज किया गया।

राजस्थान में आगामी दो सप्ताह पड़ सकती है मौसम की भारी मार

rajasthan weather
मौसम विभाग की ताजा अपडेट की मानें तो आगामी दो सप्ताह के अंदर राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 5 से 6 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग में 25 और 26 अगस्त को कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। उधर, पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो यहां भी बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं। आने वाले प्रथम सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक वर्षा तथा दक्षिणी भागों में अत्यधिक बारिश हो सकती है।

आगे और भी बिगड़ जाएगा मौसम

rajasthan weather
मौसम विभाग की मानें तो सितंबर के पहले सप्ताह में राज्य में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे शरण न लें। बहुत ज्यादा जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें। स्थिति सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में अब फिर सस्ता होगा बसों का सफर, इस शहर के लोगों को मिलेगा फायदा, जानें कैसे

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Today : राजस्थान में आगामी दो सप्ताह पड़ सकती है मौसम की भारी मार, IMD ने कई जिलों के लिए जारी की चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.