जयपुर

राजस्थान के नए जिले में उलझन के बीच विभाग की बड़ी गलती आई सामने, अब भजनलाल सरकार लेगी एक्शन

Rajasthan New District: गहलोत राज में बनाए गए राजस्थान के नए जिलों में उलझन की बीच हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

जयपुरOct 07, 2024 / 10:39 am

Anil Prajapat

Rajasthan Water Supply Department: जयपुर। गहलोत राज में बनाए गए राजस्थान के नए जिलों में उलझन की बीच हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ में जलदाय विभाग ने बड़ी ने गलती कर दी। ऐसे में भजनलाल सरकार अब अधिकारियों पर बड़े एक्शन की तैयारी में है।
दरसअल, बहरोड़ में बिना पानी की लाइन बिछाए ठेकेदार को 11.94 करोड़ का भुगतान कर दिया गया। मामले में लिप्त तत्कालीन अधिशासी और सहायक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोटपूतली-बहरोड़ अधीक्षण अभियंता से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांग चुके हैं। लेकिन आज तक रिपोर्ट नहीं भेजी गई है। इसे राजस्थान सरकार ने गंभीर माना है और कोटपूतली-बहरोड़ अधीक्षण अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 44 दिन के अंदर चौथी बार ट्रेन पलटाने की साजिश? यहां ओवरब्रिज पर खुली मिली रेल पटरी की जॉइंट प्लेट

ये है पूरा मामला

बता दें कि साल 2013 में बहरोड़ में सुचारू सप्लाई के लिए नलकूपों के पाइप और पंपसेट बदले जाने थे। लेकिन ठेकेदार ने बहरोड़ के तत्कालीन अधिशासी अभियंता अशोक कुमार व सहायक अभियंता रामकिशोर यादव से मिलीभगत कर नलकूप में पुराने पाइप डाल दिए। कई जगह तो पाइप लाइन ही नहीं बिछाई।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार का ये फैसला पलटा

उसने डीआई और एचडीपीई पाइप लाइन बिछाना बता कर 11.94 करोड़ रुपए का भुगतान उठा लिया। कोटपूतली-बहरोड़ अधीक्षण अभियंता से रिपोर्ट मांगी गई लेकिन नहीं भेजी गई। इससे दोनों अभियंताओं को आरोप पत्र नहीं दिए जा सके और उन्हें पदोन्नति भी दे दी गई।

यह भी पढ़ें

SI Paper Leak: तस्कर पिता ने 20 लाख में पेपर खरीद बेटा-बेटी को बनाया थानेदार, SOG का बड़ा खुलासा

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के नए जिले में उलझन के बीच विभाग की बड़ी गलती आई सामने, अब भजनलाल सरकार लेगी एक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.