जयपुर

घाटगेट कब्रिस्तान: हत्या की वारदात के बाद सुरक्षा का मामला गर्माया, बोर्ड अध्यक्ष ने तलब की कमेटी

वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानुखान बुधवाली और कब्रिस्तान कमेटी दोनों की ओर से कब्रिस्तान की सुरक्षा को लेकर यहां गार्ड तैनात होने की जरूरत महसूस की गई। लेकिन जब इसके लिए फंड की बात हुई तो कमेटी और बोर्ड दोनों ही पल्ला झाड़ते दिखे।

जयपुरMar 09, 2022 / 05:38 pm

abdul bari

घाटगेट कब्रिस्तान: हत्या की वारदात के बाद सुरक्षा का मामला गर्माया, बोर्ड अध्यक्ष ने तलब की कमेटी

जयपुर. पिछले दिनों घाटगेट कब्रिस्तान में हुई हत्या की वारदात के बाद शहर के कब्रिस्तानों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। मामले में वक्फ बोर्ड ( Rajasthan Board of Muslim Waqfs ) की ओर से घाटगेट कब्रिस्तान कमेटी को तलब किया गया। हालांकि बोर्ड चेयरमैन खानुखान बुधवाली की कब्रिस्तान कमेटी के साथ हुई लम्बी मीटिंग के बाद भी कब्रिस्तान के छोटे गेटों को बंद करने के अलावा कोई ठोस नतीजा नहीं निकला।
वक्फ बोर्ड ( Rajasthan Waqf Board ) कार्यालय में आयोजित इस मीटिंग में कमेटी पदाधिकारियों ने कहा कि शाम के समय कब्रिस्तान में कुछ असमाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं। पिछले दिनों नशे की हालत में एक चौपहिया वाहन चालक अंदर घुस आया और कब्रों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस की कार्यवाही को लेकर भी असंतोष जाहिर किया गया। कब्रिस्तान के विकास के लिए काम करने वाली तैबा सोशल वेलफेयर सोसायटी की सचिव डॉ़ तसलीम बानो ने कहा कि अपराधिक तत्वों के बारे में हम लगातार स्थानीय पुलिस को अवगत कराते रहते हैं। यहां नियमित पुलिस गश्त की काफी जरूरत है।
मीटिंग में वक्फ बोर्ड चेयरमैन बुधवाली और कब्रिस्तान कमेटी दोनों की ओर से वर्तमान हालात को देखते हुए कब्रिस्तान की सुरक्षा के लिए यहां गार्ड तैनात होने की जरूरत महसूस की गई। लेकिन जब इसके लिए फंड की बात हुई तो कमेटी और बोर्ड दोनों ही पल्ला झाड़ते दिखे। चेरयरमैन बुधवाली ने कहा कि कब्रिस्तान कमेटी अपनी आय के स्त्रोत बनाए, भामाशाहों की मदद लेकर कब्रिस्तान की सुरक्षा और विकास के कार्य करे। वहीं कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष रफीक गारनेट ने कब्रिस्तान कमेटी की मीटिंग के बाद ही सुरक्षा को लेकर कोई बड़ी जिम्मेदारी लेने की बात कही
इनका कहना है…

-घाटगेट कब्रिस्तान के छोटे गेटों को बंद किया जाएगा, ताकि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो। आय के लिए यहां उंचे पिलर मौजूद हैं। जिनपर विज्ञापन के माध्यम से कमाई पर विचार किया जा रहा है। कमेटी को सख्त हिदायत दी गई है कि या तो गंभीरता से काम करें या पद त्याग दें।
खानुखान बुधवाली
चेयरमैन, राजस्थान वक्फ बोर्ड


-कब्रिस्तान में गार्ड लगवाए जाते हैं तो फंड के लिए हमारी कमेटी और समाज के भामाशाहों का सहयोग रहेगा। लेकिन कुछ जिम्मेदारी वक्फ बोर्ड या नगर निगम भी ले। कब्रितान की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने में भी हमें बोर्ड और प्रशासन का साथ चाहिए।
रफीक गारनेट
अध्यक्ष, घाटगेट कब्रिस्तान कमेटी

Hindi News / Jaipur / घाटगेट कब्रिस्तान: हत्या की वारदात के बाद सुरक्षा का मामला गर्माया, बोर्ड अध्यक्ष ने तलब की कमेटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.