विधानसभा ( rajasthan assembly ) सचिव प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला दीप प्रज्जवलित कर करेंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ( rajasthan assembly speaker CP Joshi ), मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Rajasthan CM Ashok Gehlot ), प्रतिपक्ष नेता गुलाब चन्द कटारिया ( Gulab Chand Kataria ) व संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल ( Shanti Dhariwal ) उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर राजस्थांन विधानसभा की नई वेबसाइट व मोबाइल एप्लीकेशन का भी लोकार्पण लोकसभा अध्यक्ष बिरला करेंगे।
प्रबोधन कार्यक्रम का पहला सत्र पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश चन्द्र मेघवाल ( kailash chand meghwal ) की अध्यक्षता में दोपहर 12.30 बजे आयोजित होगा। जबकि दूसरा सत्र दोपहर ढाई बजे से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत ( Deependra Singh Shekhawat ) की अध्यक्षता में होगा। सत्र में शून्यकाल, ध्यानाकर्षण एवं स्थगन प्रस्ताव पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ( Rajendra Singh Rathore ) जानकारी देंगे। शाम 4.30 बजे समापन सत्र होगा, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह होंगे।