14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Budget Session : राज्यपाल अभिभाषण के बीच BJP से पहले RLP ने कर दिया ये काम!

Rajasthan Vidhansabha Budget Session Live Latest Updatesभाजपा से पहले आरएलपी विधायकों ने 'कैप्चर' किया REET मुद्दा, वेल पर पहुंचे- राज्यपाल अभिभाषण में व्यवधान डालने की कोशिश

2 min read
Google source verification
Rajasthan Vidhansabha Budget Session Live Latest Updates

जयपुर।

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र ( Rajasthan Vidhansabha Budget Session ) की शुरुआत आज हंगामेदार माहौल के साथ हुई। राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के दौरान रीट पेपर लीक प्रकरण ( REET Paper Leak Case ) को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दल के तीनों विधायक ( RLP MLA's ) वेल पर आकर व्यवधान डालने लगे। रालोपा विधायक संपूर्ण रीट परीक्षा 2021 को रद्द करने, रीट प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने और नक़ल विरोधी सख्त क़ानून लाने की मांग कर रहे थे। रालोपा सदस्यों ने वॉक आउट कर अपना विरोध दर्ज करवाया। हालांकि इस बीच राज्यपाल ने अपना अभिभाषण जारी रखा।

'सभी खड़े होंगे तो कृपा होगी'
राज्यपाल मिश्र ने अभिभाषण शुरू करने से पहले सभी सदस्यों को संविधान प्रस्तावना की शपथ दिलाई। हालांकि संकल्प दिलवाने से पहले कुछ विधायक अपनी सीटों पर ही बैठे रहे। इसपर राज्यपाल ने सभी विधायकों से खड़े होने की अपील की। उन्होंने कहा, 'सभी खड़े होंगे तो कृपा होगी।' इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने भी सीट पर बैठे विधायकों को संकल्प के समय खड़े होने का इशारा किया।

काली पट्टी बांधकर विरोध
भाजपा विधायक दल अपनी तय रणनीति के साथ सदन में मौजूद रहा। रीट प्रकरण पर विरोध दर्ज करवाने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर विधायक दल के सदस्य ब्लैक पेपर लेकर पहुंचे। साथ ही सभी भाजपा सदस्यों ने बाजू पर काली पट्टी भी बांध रखी थी। इसपर कांग्रेस विधायक संयम लोढ़ा ने कहा, 'पहले पेगासस की जांच कराओ।' राज्यपाल अभिभाषण के दौरान भाजपा विधायक दल ने अनुशासन बनाये रखा।

'चाहे सदन से निकालें, या करें निष्कासित- लड़ेंगे'

विधानसभा में सदन की कार्यवाही से पहले भाजपा विधायक दल की बैठक 'ना' पक्ष लॉबी में हुई। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने सभी विधायकों से पूरे सत्र के दौरान एकजुटता के साथ सरकार के खिलाफ 'हल्लाबोल' करने की बात कही। सदन के अंदर सरकार को घेरने का ज़िक्र करते हुए कटारिया ने कहा, 'सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़नी है। चाहे सदन से बाहर निकालें, या करें निष्कासित करें।' कटारिया के सम्बोधन के बाद सभी विधायकों ने हाथ उठाकर एक सुर में सहमति दी। इस दौरान लॉबी में कुछ विधायकों ने 'जय श्रीराम' के उद्घोष भी लगाए।