bell-icon-header
जयपुर

राजस्थान में रिक्त हुई लोकसभा-राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे या नहीं, जवाब हैरान करेगा

Lok Sabha-Rajya Sabha Seats By-elections : राजस्थान में 5 सांसद, विधायक बन गए हैं। अब हर जगह यह सवाल है कि राजस्थान में रिक्त हुई लोकसभा-राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे या नहीं। तो इसका जवाब हैरान करेगा।

जयपुरDec 24, 2023 / 03:17 pm

Sanjay Kumar Srivastava

EC

राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा, अन्य दलों के आठ सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़वाया गया था। इन सांसदों में से पांच सांसद विधायक बन चुके हैं और सांसद पद से इस्तीफा दे चुके हैं। इसके बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि सांसदों की जो सीटें खाली हुई है। क्या उन पर उपचुनाव होंगे या फिर आम चुनावों तक यह सीटें खाली ही रहेंगी। चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों ने स्पष्ट कर दिया है कि नियमों को देखते हुए इन सीटों पर अब उपचुनाव नहीं होंगे। 5 सांसदों के जीतने से चार लोकसभा और एक राज्यसभा सीट खाली हुई है।


लोकसभा सांसद चुनाव के लिए ये हैं नियम

नियमों के अनुसार यदि लोकसभा और विधानसभा आम चुनावों में एक साल से कम समय बचा हो और कोई सीट खाली हो गई हो तो उस पर उपचुनाव करवाने की बाध्यता नहीं है। चारों ही सांसदों ने दिसम्बर में ही इस्तीफा दिया है और अगले साल मार्च-अप्रैल में लोकसभा आम चुनाव की आचार संहिता लगने की संभावना है। आम चुनाव में तीन-चार माह का ही समय बचा है। ऐसे में इन सीटों पर उपचुनाव करवाया जाना जरूरी नहीं है। यदि आम चुनावों में एक साल से ज्यादा का समय हो तो फिर छह माह में उपचुनाव करवाना जरूरी है।

यह भी पढ़ें – Video : Vasundhara Raje का BJP में भविष्य क्या, Delhi BJP Meeting में हुआ मंथन, क्या मिलेगा मंत्री पद?

राज्यसभा की खाली सीट पर छह माह में उपचुनाव करवाना जरूरी

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना को भाजपा ने सवाईमाधोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़वाया था। वे चुनाव जीत गए। इसके बाद राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है।राज्यसभा की कोई सीट खाली होती है तो उस पर छह माह में उपचुनाव करवाना जरूरी है। किरोड़ी लाल मीना का राज्यसभा सांसद के रूप में कार्यकाल अप्रैल, 2024 में पूरा हो रहा था। इसी माह उन्होंने इस्तीफा दिया है। उनके कार्यकाल खत्म होने में चार माह ही बचे थे। राज्यसभा की इस खाली सीट पर उपचुनाव नहीं होगा।

4 लोकसभा सांसद जीते विस चुनाव

भाजपा से राजसमंद सांसद दिया कुमारी, जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह, अलवर सांसद महंत बालकनाथ और रालोपा के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल विधानसभा चुनाव लड़े और जीत गए। अब ये विधायक की भूमिका में काम कर रहे हैं। सांसद के रूप में इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं जालौर-सिरोही सांसद देवजी पटेल, झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र कुमार और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी चुनाव हार गए।

राजस्थान में राज्यसभा की 10 सीटें

राजस्थान में राज्यसभा की 10 सीटें हैं। वर्तमान में 9 सांसद हैं। इनमें से दो सांसद कांग्रेस के मनमोहन सिंह और भाजपा के भूपेन्द्र यादव का कार्यकाल अप्रैल, 2024 में खत्म होगा। तीन सांसदों का कार्यकाल जून, 2024 और 4 सांसदों का कार्यकाल जुलाई 2028 में पूरा होगा।

यह भी पढ़ें – कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, सचिन पायलट को इस राज्य का बनाया गया प्रभारी

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में रिक्त हुई लोकसभा-राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे या नहीं, जवाब हैरान करेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.