जयपुर

Rajasthan By-election : नगरीय निकायों में रिक्त पदों पर उपचुनाव के कार्यक्रम घोषित, इन जिलों में आदर्श आचरण संहिता लागू

Rajasthan By-election : राजस्थान निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के नगरीय निकायों में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। प्रदेश के इन जिलों में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है।

जयपुरAug 20, 2024 / 04:04 pm

Sanjay Kumar Srivastava

राजस्थान निर्वाचन आयोग (File Photo)

Rajasthan By-election : राजस्थान निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के नगरीय निकायों में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव संचिता बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान के 11 जिलों बारां, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, जालेर, गंगापुर सिटी, कोटा, श्रीगंगानगर एवं अनूपगढ़ के कुल 12 नगर निकायों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होंगे। ‌

सदस्य पद के उपचुनाव के लिए लोक सूचना जारी

संचिता बिश्नोई ने बताया कि सदस्य पद के उपचुनाव के लिए आज मंगलवार को लोक सूचना जारी कर दी गई है। नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त, शनिवार प्रातः 10.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 27 अगस्त को सुबह 10.30 बजे की जाएगी। वहीं 29 अगस्त, गुरुवार अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। चुनाव चिह्नों का आवंटन 30 अगस्त शुक्रवार को किया जाएगा। 5 सितंबर गुरुवार को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा। वहीं 6 सितंबर शुक्रवार को सुबह 9 से मतगणना की जाएगी।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan Politics : राजस्थान के विधानसभा उपचुनाव पर नया अपडेट, इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता एकमत नहीं, जानें

अध्यक्षीय पदों के लिए 17 सितंबर को होगा मतदान

संचिता बिश्नोई ने बताया कि इसी प्रकार अध्यक्षीय पदों के लिए लोक सूचना सोमवार, 9 सितंबर को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि मंगलवार, 10 सितंबर सुबह 10.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक रहेगी। बुधवार, 11 सितंबर को सुबह 10.30 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। गुरुवार 12 सितंबर अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के तुरंत बाद 12 सितंबर, गुरुवार को ही चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा। मतदान 17 सितंबर मंगलवार को सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 तक होगा तथा मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी।

उपाध्यक्षीय पदों के लिए 18 सितंबर को होगा चुनाव

संचिता बिश्नोई ने बताया कि उपाध्यक्षीय पदों के लिए निर्वाचन की तिथि 18 सितंबर, बुधवार निर्धारित की गई है। इस दिन सुबह 10 बजे बैठक शुरू की जाएगी। सुबह 11 बजे तक नामांकन पत्रों का प्रस्तुतीकरण, सुबह 11.30 से नामांकन पत्रों की संवीक्षा और अपराह्न 2 तक नाम वापसी की जा सकेगी। आवश्यक होने पर अपराह्न 2.30 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : नए पशु खरीदने के लिए मिलेगा बिना ब्याज 1 लाख रुपए का ऋण : मंत्री जोराराम कुमावत

Hindi News / Jaipur / Rajasthan By-election : नगरीय निकायों में रिक्त पदों पर उपचुनाव के कार्यक्रम घोषित, इन जिलों में आदर्श आचरण संहिता लागू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.