कंपलसरी वैल्यू ऐडेड पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ाया जाएगा
दर्शनशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर अनुभव वार्ष्णेय ने बताया- भारतीय ज्ञान परंपरा और शास्त्रीय साहित्य में यूजी और पीजी स्तर के पाठ्यक्रमों में बदलाव किए जा रहे हैं। यूजीसी से प्राप्त परामर्श के अनुसार दर्शनशास्त्र में भारतीय मूल्य प्रणाली मॉड्यूल की संरचना की गई है। इसे यूजी के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को पढ़ाया जाना शुरू कर दिया गया है। इसी तरह पीजी में दर्शनशास्त्र के प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए शास्त्रीय भारतीय दर्शन के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है। इस वर्ष से वैदिक ग्रंथों के माध्यम से पढ़ाए जाने वाले इस प्रश्नपत्र को अनिवार्य किया जाएगा। यानी इसे कंपलसरी वैल्यू ऐडेड पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ाया जाएगा। इन पेपरों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।