कुलपति सचिवालय पर हुआ हंगामा
हालांकि बैठक के अंदर शांति थी, लेकिन कुलपति सचिवालय पर कर्मचारी, छात्रनेता और प्रोफेसरों ने हंगामा किया। छात्रनेता महेश चौधरी, मोहित यादव और कपिल राव के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया और सिंडिकेट में छात्र प्रतिनिधि को शामिल करने की मांग की। इस स्थिति को देखते हुए, यूनिवर्सिटी के कुलपति सचिवालय के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया और बैरिकेडिंग की गई। मृतक छात्र को विश्वविद्यालय देगा 5 लाख रुपए
कुलपति अल्पना कटेजा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान एकेडमिक काउंसिल और पूर्व की सिंडिकेट की बैठक के मिनट्स को मंजूरी दी गई। फाइनेंस कमेटी और ग्रिवांस कमेटी के सदस्यों का चयन भी किया गया, जिसमें सिंडिकेट सदस्य जयंत शर्मा और निमाली सिंह को शामिल किया गया। सिंडिकेट की बैठक में मृतक छात्र कुलदीप यादव को 5 लाख रुपए की सहायता प्रदान करने का प्रस्ताव भी पास किया गया। इसके अलावा, कर्मचारियों की पेंशन के संबंध में निर्णय लिया गया कि यूनिवर्सिटी जल्द ही राज्य सरकार को पत्र भेजेगी।