
Rajasthan University: यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कर रहे विद्यार्थियों को मिला आखिरी मौका
जयपुर। राजस्थान विवि और विवि से सम्बदृध संघटक कॉलेजों में नियमित और प्राइवेट स्टूडेंट या पूर्व छात्र के रूप में यूजी या पीजी, सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कर रहे विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया है। ऐसे विद्यार्थी जिन्हें विवि की मुख्य परीक्षा 2023 में शामिल होना है, वह विद्यार्थी परीक्षा शुल्क के बराबर लेट फीस के साथ अपने परीक्षा आवेदन फॉर्म 24 से 28 फरवरी तक ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं। इस तिथि के बाद किसी भी स्थिति में विवि और सम्बद्ध कॉलेज परीक्षा आवेदन स्वीकार नहीं करेंगे।
परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करवाना होगा। एक बार जमा किया गया परीक्षा शुल्क रिफंड नहीं किया जाएगा। परीक्षा आवेदन पत्र जमा नहीं होने की स्थिति में परीक्षा एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा। विद्यार्थियों द्वारा डाक से भेजे गए परीक्षा फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे इसलिए विद्यार्थियों को अपने परीक्षा फॉर्म संबंधित कॉलेज में ही जमा करवाने होंगे।
यूजी कला विज्ञान पीजी भूगोल विषय की परीक्षा में जिन प्राइवेट विद्यार्थियों ने प्रायोगिक विषय का चयन किया है, उन्हें प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है, इसलिए निर्धारित प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रायोगिक विषयों में प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण करवा कर निर्धारित शुल्क जमा करवाना होगा अन्यथा वह प्रायोगिक प्रशिक्षण में शामिल नहीं हो सकेंगे।
हेल्पलाइन नंबर जारी
विवि प्रशासन ने परीक्षा फॉर्म भरने संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 7726953531 और टोल फ्री नंबर 18001806433 जारी किया है। जिस पर विद्यार्थी सम्पर्क कर सकते हैं।
यह विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन
बीए, बीएससी और बीकॉम फस्र्ट, सैकेंड और थर्ड ईयर (पास कोर्स/ओनर्स/ एडिशनल ) के साथ पीजी प्रीवियस और फाइनल ईयर के नियमित, पूर्व और प्राइवेट विद्यार्थी। बीएससी होमसाइंस और बायोटेक, बीसीए, बीबीए, बीपीए, बी म्यूजिक, बी डिजाइन, बीए (डीफ एंड डम्ब) के सभी नियमित और पूर्व छात्र।
सभी वन ईयर सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एड आॅन् कोर्सेज के सभी नियमित छात्र (मॉडर्न यूरोपियन लैंग्वेज के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा के अलावा।)
Published on:
24 Feb 2023 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
