कुलपति अल्पना कटेजा ने दी सफाई
राजस्थान यूनिवर्सिटी की कुलपति अल्पना कटेजा का कहना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति मेें मिड टर्म, सेमेस्टर परीक्षाएं और इंटर्नशिप करानी होती है। ऐसे में सीटों में बढ़ोतरी करने से शिक्षक और छात्र का अनुपात बिगड़ जाएगा।
यह भी पढ़ें – RTE Admission 2024 : निजी स्कूलों के नए फार्मूले के आगे अभिभावक बेबस, 15 हजार RTE बच्चों के प्रवेश अटके, जानें कैसे नए सत्र में बढ़ाई 10 फीसदी फीस
राजस्थान यूनिवर्सिटी लगातार नए कदम उठा रहा है। मई माह में राजस्थान यूनिवर्सिटी में नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। यूनिवर्सिटी ने हर मद में 10 फीसदी शुल्क बढ़ाया है। ऐसे में छात्रों को हॉस्टल से लेकर परीक्षा, एडमिशन और अन्य कोर्सेस के शुल्क सहित अन्य निधि में बढ़ी हुई फीस देनी होगी। इधर, यूनिवर्सिटी की ओर की गई 10 फीसदी फीस वृद्धि पर छात्रों ने विरोध किया है। छात्रों का कहना है कि फीस बढ़ोतरी नहीं करने की मांग की गई थी लेकिन यूनिवर्सिटी ने गुपचुप फैसला लेकर फीस में बढ़ोतरी कर दी।