दरअसल यहां यूनिफॉर्म मुख्यमंत्री की फोटो लगे पैकेट के स्थान पर अन्य बैग में रखकर बांटी गई। उस बैग पर सांगानेर से कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज की फोटो लगी हुई थी। जबकि शहर के अन्य स्थानों पर यूनिफॉर्म को मुख्यमंत्री के फोटो वाले एक बैग में बांटा जा रहा है। जिसके चलते कांग्रेस के कई नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। वहीं सांगानेर विधानसभा के विधायक अशोक लाहोटी भी इस विवाद में कूद पड़े हैं। उन्होंने विशेषाधिकार हनन के भी आरोप लगाए।
लाहोटी ने कहा कि स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम की कोई सूचना मुझे नहीं दी गई। विधायक होने के नाते यह मेरे विशेषाधिकार हनन का मामला है। मुझे मजबूरन विभाग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव विधानसभा में पेश करना पड़ेगा। कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज स्कूल विभाग की ओर से भेजी गई मुख्यमंत्री की फोटो वाली थैली के स्थान पर अपनी फोटो लगी हुई थैली में स्कूल यूनिफॉर्म का वितरण करवाया है जो अत्यंत शर्मनाक एवं सस्ती लोकप्रियता का तरीका है।
उधर कांग्रेस के प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि बच्चे सुविधापूर्वक यूनिफॉर्म को घर ले जा सके, इसके लिए बायोडिग्रेबल बैग तैयार करवाए गए। जिन पर सांगानेर में करवाये गए जनहित कार्यो के प्रिंट थे।