scriptराजस्थान के पर्यटकों को मिली खास सौगात, दिवाली से पहले उठा सकेंगे इसका लाभ… पढ़ें पूरी जानकारी | rajasthan tourism updates Tourist facility app will launch soon in october before diwali 2024 | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के पर्यटकों को मिली खास सौगात, दिवाली से पहले उठा सकेंगे इसका लाभ… पढ़ें पूरी जानकारी

Good News: पर्यटन विभाग एक टूरिस्ट फैसिलिटी ऐप तैयार कर रहा है, जो अगले महीने तक लॉन्च होने की उम्मीद है यानी दिवाली से पहले आपको इस ऐप का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

जयपुरSep 30, 2024 / 11:01 am

Supriya Rani

Rajasthan Tourism News: विश्व धरोहर परकोटा, हवामहल और आमेर महल देखने आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को जल्द ही एक नई सुविधा मिलने जा रही है। पर्यटन विभाग एक टूरिस्ट फैसिलिटी ऐप तैयार कर रहा है, जो अगले महीने तक लॉन्च होने की उम्मीद है।
इस ऐप के जरिए पर्यटकों को परकोटा, हवामहल और आमेर में घूमने के दौरान टॉयलेट, पुलिस थाने, पर्यटन पुलिस बल चौकी और प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों की सटीक जानकारी मिलेगी।

पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ऐप को फिलहाल शहर के प्रमुख स्मारकों की लोकेशन के आधार पर तैयार किया जा रहा है। बाद में पर्यटकों से मिले फीडबैक के आधार पर इसे पूरे शहर के लिए विस्तारित किया जाएगा, जिससे पर्यटकों को और भी बेहतर अनुभव मिल सके।

टूरिस्ट फैसिलिटी ऐप से क्या होगा फायदा?

जयपुर टूरिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि जयपुर के ऐतिहासिक स्मारकों पर घूमने आने वाले पर्यटक अक्सर बुनियादी सुविधाओं की कमी का सामना करते हैं। उन्हें यह जानकारी नहीं होती कि टॉयलेट कहां हैं या किसी आपातकालीन स्थिति में पुलिस से कैसे संपर्क किया जाए।
news
कई बार पर्यटक ग्रुप में घूमने आते हैं, लेकिन उनके पास कोई रूट चार्ट या गाइडेंस नहीं होती। इस ऐप के लॉन्च से पर्यटकों को बुनियादी सुविधाओं तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी और उनका अनुभव अधिक सुविधाजनक होगा।

ऐप की तकनीकी तैयारी

पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल दो तकनीकी कंपनियां ऐप के लिए अपने प्रेजेंटेशन दे चुकी हैं। विभाग के उच्च अधिकारियों ने कुछ आवश्यक संशोधन के साथ प्रेजेंटेशन को फिर से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आगामी पर्यटन सीजन में ऐप को लॉन्च किया जा सके।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के पर्यटकों को मिली खास सौगात, दिवाली से पहले उठा सकेंगे इसका लाभ… पढ़ें पूरी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो