इटली-स्पेन से 10 दिनों में आए करीब 6 हजार पर्यटक
राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राठौड़ का कहना है कि इस समय सर्वाधिक पर्यटक इटली और स्पेन से आ रहे हैं। बीते 10 दिन की बात करें तो दोनों देशों से 6 हजार से ज्यादा पर्यटक राजस्थान आए हैं।
यह भी पढ़ें – HSRP Update : परिवहन विभाग की चेतावनी, 31 जुलाई के बाद वाहनों पर पुरानी नबर प्लेट दिखी तो 10 हजार तक का चालान दिन में सैर, शाम को रिक्शा राइड
दोनों देशों से जयपुर घूमने आ रहे पावणों का शहर में घूमने का शिडयूल भी सामने आया। पावणे सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक आमेर, जलमहल, हवामहल, जंतर-मंतर घूमते हैं। इसके बाद शहर के बाजारों से लेकर अल्बर्ट हॉल तक रिक्शा राइड करते हैं। पर्यटक बड़ी चौपड़ से रिक्शे में सवार होते हैं और बाजारों में घूमते और शॉपिंग करते हुए शाम 6 बजे अल्बर्ट हाल पहुंचते हैं।
सामोद और कानोता भी लिस्ट में
जयपुर घूमने आ रहे इन पावणों को शहर के आस-पास रूरल टूरिज्म भी खासा पसंद आ रहा है। टूर के तीसरे दिन सामोद पहुंच कर वहां कैमल सफारी कर रहे हैं। साथ ही कानोता फोर्ट या आस-पास के अन्य इलाकों की सैर कर रहे हैं।