जयपुर

राजस्थान को मिला सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और सजावट का अवॉर्ड

Rajasthan Tourism : मुंबई में तीन दिवसीय ओटीएम-2024 (आउटबाउंड ट्रैवल मार्ट) में राजस्थान पर्यटन को सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और सजावट के अवॉर्ड से नवाजा गया है।

Feb 12, 2024 / 11:13 am

Supriya Rani

1/5

Best Design and Decoration Award : मुंबई में तीन दिवसीय ओटीएम-2024 (आउटबाउंड ट्रैवल मार्ट) में राजस्थान पर्यटन को सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और सजावट के अवॉर्ड से नवाजा गया है। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की। उन्होंने अलग-अलग श्रेणी के विजेताओं को अवॉर्ड वितरित किए। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ओटीएम के आयोजन में पर्यटन विभाग की भागीदारी ने विदेशी पर्यटकों के लिए पर्यटन के द्वार खोल दिए हैं। उन्होंने कहा कि महलों, विरासत और इको-टूरिज्म से पूरे विश्व में राजस्थान पर्यटन की विशेष पहचान है। जी-20 बैठकों की मेजबानी में राजस्थान पर्यटन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राज्य की अर्थव्यवस्था में राजस्थान पर्यटन की 14 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वर्ष 2023 में 17 करोड़ से ज्यादा पर्यटक राजस्थान आए।

2/5

राजस्थान अपने महलों, विरासत स्थलों, इंफ्रास्ट्रक्चर व इको-टूरिज्म आदि के लिए प्रसिद्ध - उप मुख्यमंत्री, राजस्थान

3/5

राजस्थान टूरिज्म को मिला सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और सजावट का पुरस्कार

4/5
5/5

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / राजस्थान को मिला सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और सजावट का अवॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.