जयपुर

Rajasthan News : पर्यटन विभाग का तोहफा, सोशल प्लेटफॉर्म पर लाइव टेलीकास्ट होगी जयपुर की तीज की शाही सवारी

Rajasthan News : राजस्थान पर्यटन विभाग का तोहफा। इस बार तीज की सवारी 7 व 8 अगस्त को निकलेगी। जयपुर की तीज की सवारी का पहली बार सोशल प्लेटफॉर्म पर लाइव टेलीकास्ट होगा।

जयपुरJul 30, 2024 / 10:32 am

Sanjay Kumar Srivastava

जयपुर की तीज की शाही सवारी (File Photo)

Rajasthan News : राजस्थान का गुलाबी नगर जयपुर की तीज की शाही सवारी इस बार देश-दुनिया देखेगी। पर्यटन विभाग तीज की सवारी काे सोशल प्लेटफॉर्म पर लाइव टेलीकास्ट करेगा। साथ ही शहर के पर्यटन स्थलों व सार्वजनिक जगहों पर भी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से तीज की सवारी को लाइव दिखाएंगे। वहीं सवारी निकलने से पहले ही छोटी चौपड़ व तालकटोरा की पाल पर लोकरंग की छटा बिखरेगी।

शाही लवाजमे के साथ निकलेगी तीज की सवारी

तीज के त्योहार पर जनानी ड्योढ़ी से 7 और 8 अगस्त को परंपरागत शाही लवाजमे के साथ तीज की सवारी निकलेगी। सवारी त्रिपोलिया गेट से निकलकर त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें –

फैमेली पेंशन के नियमों में बड़ा बदलाव, विधवा या तलाकशुदा पुत्री के लिए नए निर्देश जारी

Jaipur Teej Procession

150 कलाकार पेश करेंगे राजस्थानी लोक नृत्य

तीज की सवारी के दौरान 150 कलाकार राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुति देंगे। इस बार सवारी से पहले ही जयपुर की छोटी चौपड़ और तालकटोरे की पाल लोक नृत्य शुरू हो जाएंगे। पर्यटन विभाग की तैयारी के अनुसार छोटी चौपड़ पर कलाकार घूमर और चरी नृत्य की प्रस्तुति देंगे, वहीं तालकटोरा पर कच्छी घोड़ी नृत्य के साथ बैंडवादन होगा।
Jaipur Teej Procession
Jaipur Teej Procession
यह भी पढ़ें –

1 अगस्त से राजस्थान में लागू होगी बिजली की नई दरें, फिक्स चार्ज बढ़ाया, आदेश जारी

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : पर्यटन विभाग का तोहफा, सोशल प्लेटफॉर्म पर लाइव टेलीकास्ट होगी जयपुर की तीज की शाही सवारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.