प्रचार में दिखे सिर्फ राजस्थान पर्यटन पंत ने कहा कि सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफॉर्म पर राजस्थान पर्यटन का दमदार प्रचार होना चाहिए। लेकिन अधिकारियों को यह देखना भी जरूरी है कि प्रचार में सिर्फ राजस्थान पर्यटन ही दिखे। राज्य के प्रमुख स्मारकों, पर्यटन निगम के अधीन हैरिटेज होटलों, तीज-त्योहारों पर रील्स और शॉर्ट फिल्म बनाई जाए।
पर्यटन स्थलों की जानकारी होनी चाहिए पंत ने कहा कि हवाई अड्डा, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर संबंधित जिले के सभी पर्यटन स्थलों की पूरी जानकारी होनी चाहिए। पर्यटकों को आसानी से पता चल जाए कि जिस जिले में वे घूमने जा रहे हैं वहां कौन से पर्यटन स्थल हैं, कितने किलोमीटर की दूरी पर हैं। कई बार टैक्सी या ऑटो चालक पर्यटकों को गुमराह कर मनमाना किराया वसूलते हैं।