जयपुर

Rajasthan News : न फेसबुक – न ट्विटर, सोशल मीडिया से दूर हैं नए सीएस सुधांश पंत, जानें टॉप 10 ‘हाईटेक’ IAS अफसर

Rajasthan Chief Secretary IAS Sudhansh Pant : सुधांश पंत के मुख्य सचिव बनते ही उनका ऑफिशियल अकाउंट की बजाए ‘पैरोडी अकाउंट’ सक्रिय हो गया है। कई ‘एक्स’ यूज़र्स तो अपनी पोस्ट में इसी गफलत के चलते सुधांश पंत के पैरोडी अकाउंट को टैग कर रहे हैं।

जयपुरJan 02, 2024 / 11:41 am

Nakul Devarshi

भजनलाल सरकार के नए मुख्य सचिव सुधांश पंत ( Chief Secretary IAS Sudhansh Pant ) भले ही मीडिया फ्रेंडली हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी उपस्थिति ना के बराबर है। हैरानी की बात है कि इस सीनीयर मोस्ट आईएएस अफसर का वर्त्तमान में ना तो कोई ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट है और ना ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ (ट्विटर) पर ही कोई अकाउंट है। ना ही चर्चित शख्सियतों की तर्ज पर विकिपीडिया अकाउंट ही है।

 

 

सक्रीय हुआ ‘पैरोडी अकाउंट’
सुधांश पंत के मुख्य सचिव बनते ही उनका ऑफिशियल अकाउंट की बजाए ‘पैरोडी अकाउंट’ सक्रिय हो गया है। कई ‘एक्स’ यूज़र्स तो अपनी पोस्ट में इसी गफलत के चलते सुधांश पंत के पैरोडी अकाउंट को टैग कर रहे हैं। इस अकाउंट में महज़ 1 हज़ार 233 फ़ॉलोअर्स ही हैं।

 

 

ये भी पढ़ें : भजनलाल सरकार के प्रशासनिक अमले को मिला नया ‘BOSS’ , ज़िम्मेदारी संभालते ही कह डाली बड़ी बात

 

आइएएएस अफसरों की सक्रियता मिली-जुली
बदलते वक्त के साथ भले ही सरकार अपने दैनिक कार्यों में सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय हो रही है, लेकिन कई आइएएस और आरएएस अफसर आज भी खुद को इस हाईटेक प्लेटफॉर्म पर सक्रिय नहीं कर पाए हैं। जबकि कुछ ऐसे अधिकारी भी हैं जो इन माध्यमों में कुछ ज़्यादा ही सक्रीय हैं।

 

ये भी पढ़ें : राजस्थान के ‘सिंघम’ का 24 सेकंड का VIDEO VIRAL, हर तरफ होने लगी चर्चा

 

 

टॉप 10 ‘हाईटेक’ IAS अफसर! (‘एक्स’ पर फ़ॉलोअर्स का आधार)

माइकोर ब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर नज़र डालें तो सबसे ज़्यादा हाइटेक और सोशल मीडिया फ्रेंडली आइएएस अफसरों की फहरिस्त में कई आइएएस अफसरों के नाम सामने आते हैं।

– टीना डाबी- एपीओ (लीव पर) – 4 लाख 72 हज़ार 900 फ़ॉलोअर्स

– निशांत जैन- जिला कलक्टर, जालोर – 1 लाख 55 हज़ार 600 फ़ॉलोअर्स

– कनिशक कटारिया – अलवर जिला परिषद् सीईओ – 1 लाख 17 हज़ार 100 फ़ॉलोअर्स

– रिया डाबी – एपीओ – 64 हज़ार 400 फ़ॉलोअर्स

– सौरभ स्वामी – जिला कलक्टर, सीकर – 54 हज़ार 100 फ़ॉलोअर्स

– कानाराम – निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग- 47 हज़ार 300 फ़ॉलोअर्स

– उत्साह चौधरी – अतिरिक्त कमिश्नर (वैट एवं कमर्शियल टैक्स विभाग) -14 हज़ार फ़ॉलोअर्स

– पीयूष सामरिया – इन्स्पेक्टर जनरल, रजिस्ट्रेशन एवं स्टाम्प -7 हज़ार 203 फ़ॉलोअर्स

– शिखर अग्रवाल – एसीएस पर्यावरण विभाग – 4 हज़ार 931 फ़ॉलोअर्स

– नवीन जैन – सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग – राजस्थान सरकार – 3 हज़ार 318 फ़ॉलोअर्स

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : न फेसबुक – न ट्विटर, सोशल मीडिया से दूर हैं नए सीएस सुधांश पंत, जानें टॉप 10 ‘हाईटेक’ IAS अफसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.