यह भी पढ़ें
कुछ ही देर में तेज हवा के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन 8 जिलों में जारी किया डबल अलर्ट
मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, चित्तौड़गढ़ से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से आगामी दो-तीन दिन जोधपुर उदयपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसी प्रकार 9-10 जुलाई को भी मध्यम से तेज बारिश जोधपुर, उदयपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है। उदयपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है। यह भी पढ़ें
बीसलपुर में पानी की आवक ने पकड़ी रफ्तार, बांध में आया इतना पानी
येलो अलर्टमौसम विभाग के अनुसान आज मंगलवार को पाली , सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा और आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।