script31 चुनावों में ज़मानत जप्त- अब 32वें को तैयार, राजस्थान के तितर सिंह फिर चर्चा में, पीएम मोदी को लिखा ‘दिलचस्प’ पत्र | Rajasthan Titar Singh from Sri Ganganagar letter to PM Modi viral | Patrika News
जयपुर

31 चुनावों में ज़मानत जप्त- अब 32वें को तैयार, राजस्थान के तितर सिंह फिर चर्चा में, पीएम मोदी को लिखा ‘दिलचस्प’ पत्र

Rajasthan Assembly Election : फिर चर्चा में श्रीगंगानगर के सरदार तितर सिंह, हर बार मिली हार- अबकी बार फिर तैयार, नहीं कम हो रहा चुनाव लड़ने का जूनून, 31 बार लड़ा चुनाव- हर बार ज़मानत जप्त, पीएम मोदी को लिखा पत्र- बताई अपनी स्थिति, प्रधानमंत्री से कर डाली 6 ‘दिलचस्प’ मांगें, सोशल मीडिया पर पत्र होने लगा वायरल
 

जयपुरMay 03, 2023 / 12:23 pm

Nakul Devarshi

Rajasthan Titar Singh from Sri Ganganagar letter to PM Modi viral

जयपुर।

राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी 80 वर्षीय सरदार तितर सिंह ने रेकॉर्ड 32वीं बार भी विधासभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कई ऐसी मांगें कर डाली हैं जो चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनका प्रधानमंत्री को लिखा दिलचस्प पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

 

गौरतलब है कि सरदार तितर सिंह श्रीगंगानगर के मजबी समाज के जिलाध्यक्ष हैं और प्रदेश में होने वाले लगभग हर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनकर अपनी किस्मत आज़माते हैं।

 

हर चुनाव में ज़मानत जप्त
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र की पुष्टि सरदार तितर सिंह ने ‘पत्रिका डिजिटल’ से बातचीत में की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आर्थिक स्थिति से अवगत करवाया है। पीएम मोदी को लिखे पत्र में तितर सिंह ने बताया कि वे श्रीकरणपुर क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। आज दिन तक वे विधानसभा एवं लोकसभा के कुल 31 चुनाव लड़ चुके हैं। परंतु आज दिनांक तक में एक भी चुनाव नहीं जीता। यहां तक कि लगभग हर बार जमानत भी जप्त होती रही।

 

6.jpeg
अब तक 15 लाख का चुनावी खर्च
हर चुनाव लड़ने का जूनून रखने वाले सरदार तितर सिंह ने पीएम को लिखे पत्र में अब तक हुए चुनावी खर्च के बारे में भी बताया। उन्होंने लिखा, ‘मेरा हर चुनाव में अनुमानित 50 हज़ार रुपए होता रहा है। इस प्रकार मेरे लगभग 15 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं।
जीतने की संभावनाएं नगण्य
सरदार तितर सिंह ने पीएम को लिखे पत्र में कई दिलचस्प बातें लिखीं। इसी पत्र में जहां उन्होंने प्रधानमंत्री से श्रीकरणपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की, तो वहीं साथ में ये भी बताया कि पूर्व में हुए चुनाव की तरह आगामी चुनाव जीतने की भी संभावनाएं नगण्य हैं।
सरदार तितर सिंह की प्रधानमंत्री से 6 ‘दिलचस्प’ मांगें-
– चुनावों लड़ने के राजनीतिक अनुभव को ध्यान में रखते हुए प्रतिमाह 5 लाख रुपए प्रतिमाह बतौर पूर्व प्रत्याशी भत्ता दिया जाए
– आवास निर्माण हेतु एक मुश्त करोड़ राशि दी जाए
– क्षेत्र भ्रमण के लिए राजकीय वाहन चालक उपलब्ध करवाया जाए
– चार मुरब्बा नहरी जमीन गंगनहर पर अलॉट की जाए
– आगामी चुनाव में भाजपा पार्टी श्रीकरणपुर सीट का अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाए
– राजस्थान में बीजेपी के टिकट वितरण की जिम्मेदारी दी जाए

Hindi News / Jaipur / 31 चुनावों में ज़मानत जप्त- अब 32वें को तैयार, राजस्थान के तितर सिंह फिर चर्चा में, पीएम मोदी को लिखा ‘दिलचस्प’ पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो