
जयपुर।
राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी 80 वर्षीय सरदार तितर सिंह ने रेकॉर्ड 32वीं बार भी विधासभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कई ऐसी मांगें कर डाली हैं जो चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनका प्रधानमंत्री को लिखा दिलचस्प पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
गौरतलब है कि सरदार तितर सिंह श्रीगंगानगर के मजबी समाज के जिलाध्यक्ष हैं और प्रदेश में होने वाले लगभग हर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनकर अपनी किस्मत आज़माते हैं।
हर चुनाव में ज़मानत जप्त
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र की पुष्टि सरदार तितर सिंह ने 'पत्रिका डिजिटल' से बातचीत में की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आर्थिक स्थिति से अवगत करवाया है। पीएम मोदी को लिखे पत्र में तितर सिंह ने बताया कि वे श्रीकरणपुर क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। आज दिन तक वे विधानसभा एवं लोकसभा के कुल 31 चुनाव लड़ चुके हैं। परंतु आज दिनांक तक में एक भी चुनाव नहीं जीता। यहां तक कि लगभग हर बार जमानत भी जप्त होती रही।
अब तक 15 लाख का चुनावी खर्च
हर चुनाव लड़ने का जूनून रखने वाले सरदार तितर सिंह ने पीएम को लिखे पत्र में अब तक हुए चुनावी खर्च के बारे में भी बताया। उन्होंने लिखा, 'मेरा हर चुनाव में अनुमानित 50 हज़ार रुपए होता रहा है। इस प्रकार मेरे लगभग 15 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं।
जीतने की संभावनाएं नगण्य
सरदार तितर सिंह ने पीएम को लिखे पत्र में कई दिलचस्प बातें लिखीं। इसी पत्र में जहां उन्होंने प्रधानमंत्री से श्रीकरणपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की, तो वहीं साथ में ये भी बताया कि पूर्व में हुए चुनाव की तरह आगामी चुनाव जीतने की भी संभावनाएं नगण्य हैं।
सरदार तितर सिंह की प्रधानमंत्री से 6 'दिलचस्प' मांगें-
- चुनावों लड़ने के राजनीतिक अनुभव को ध्यान में रखते हुए प्रतिमाह 5 लाख रुपए प्रतिमाह बतौर पूर्व प्रत्याशी भत्ता दिया जाए
- आवास निर्माण हेतु एक मुश्त करोड़ राशि दी जाए
- क्षेत्र भ्रमण के लिए राजकीय वाहन चालक उपलब्ध करवाया जाए
- चार मुरब्बा नहरी जमीन गंगनहर पर अलॉट की जाए
- आगामी चुनाव में भाजपा पार्टी श्रीकरणपुर सीट का अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाए
- राजस्थान में बीजेपी के टिकट वितरण की जिम्मेदारी दी जाए
Published on:
03 May 2023 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
