scriptराजस्थान में इस जगह पड़ा सिर्फ 1 वोट, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने पकड़ा माथा | Rajasthan this place at Only 1 vote was cast | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में इस जगह पड़ा सिर्फ 1 वोट, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने पकड़ा माथा

राजस्थान में दूसरे चरण के प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। ऐसे में चुनाव आयोग के मुताबिक 11 बजे तक करीब 27 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

जयपुरApr 26, 2024 / 12:27 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। ऐसे में चुनाव आयोग के मुताबिक 11 बजे तक करीब 27 प्रतिशत मतदान हो चुका है। कई जगह मतदान के बीच ईवीएम के खराब होने की शिकायत मिल रही है। वहीं बारां-छीपाबड़ौद के हांडीखोह में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। जिससे इस केंद्र पर मात्र एक वोट डाला गया।

नसीराबाद में पड़े मात्र दो वोट

अजमेर के नसीराबाद में बलवंता के मतदान बूथ सूने पड़े हुए हैं। पेयजल की समस्या को लेकर बलवंता के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। पुलिस और प्रशासन ने लोगों को बहुत समझाने की कोशिश की, जिस पर मात्र दो वोट ही डले है, जबकि गांव में कुल 3000 से अधिक मतदाता हैं।

बारां-छीपाबड़ौद में डला एक वोट

इसके अलावा बारां-छीपाबड़ौद के हांडीखोह में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। इस केंद्र पर मात्र एक वोट डाला गया। वहीं, खेड़ी गांव में भी मतदान का बहिष्कार किया गया था, लेकिन प्रशासन के समझाने पर दो घण्टे बाद मतदान शुरू हो गया।

Home / Jaipur / राजस्थान में इस जगह पड़ा सिर्फ 1 वोट, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने पकड़ा माथा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो