जयपुर

राजस्थान के इस जिले में आधी रात को कांपी धरती, गांव में नींद से उठ भागने लगे लोग, कोई हताहत नहीं

Earthquake in pali : राजस्थान के पाली जिले में शुक्रवार देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। गांव में नींद से उठ भागने लगे लोग, हताहत की अभी तक कोई सूचना नहीं।

जयपुरApr 06, 2024 / 03:35 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Earthquake in pali

Earthquake in Rajasthan : राजस्थान के पाली जिले में शुक्रवार देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका असर देसूरी सहित आसपास के एक दर्जन से ज्यादा गांवों में देखने को मिला। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि राजस्थान में इस साल ये दूसरी बार है, जब भूकंप आया है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजस्थान के पाली जिले में शुक्रवार देर रात करीब 1.29 बजे भूंकप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पाली से 71 किलोमीटर दूर पिपला गांव में रहा।



पाली में आधी रात जब भूकंप आया, तब लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। इसके चलते अधिकतर लोगों को भूकंप के झटकों का अहसास नहीं हुआ। लेकिन, भूकंप के झटकों ने कुछ लोगों में सिहरन दौड़ा दी और अपने परिवार वालों को भी जगा दिया। भूकंप के कारण घरों की खिड़कियां और पंखे हिलने लगे। ऐसे में घबराकर लोग तुरंत घरों से बाहर निकल आ गए।

यह भी पढ़ें – जयपुर से दिल्ली का सफर अब कम समय में होगा पूरा, नए एक्सप्रेस-वे से घट जाएगी 33 किमी दूरी



पाली सहित आसपास के एक दर्जन से ज्यादा गांवों में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबकि देसूरी, सादड़ी, घाणेराव, मुंडारा, नाड़ोल, नारलाई, आना सहित आसपास के कई गांवों में भूकंप आया।



बता दें कि राजस्थान में इस साल ये दूसरी बार है, जब भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इससे पहले जनवरी में राजधानी जयपुर के सांभर इलाके में भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार जयपुर के सांभर में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 की मापी गई थी। भूकंप का केंद्र सांभर में ही धरती की सतह के 11 किलोमीटर नीचे रहा था। हालांकि, जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था।



भूकंप का आना एक प्राकृतिक क्रिया है। धरती के भीतर कई प्लेट्स होती हैं जो अक्सर विस्थापित होती हैं। प्लेट्स के इस विस्थापन के सिद्धांत को प्लेट टैक्टॉनिकक कहते हैं। इन प्लेट्स के विस्थापन के कारण धरती हिलती है और भूकंप आता है। बता दें कि पिछले 4-5 दिन से धरती पर टेक्टोनिक प्लेट्स में भारी मूवमेंट हो रहा है। ऐसे में दुनियाभर में फाल्ट लाइन्स के करीब भूकंप के झटके लग रहे हैं।

यह भी पढ़ें – राजस्थान में एक गांव के मिस्त्री ने किया कमाल, बनाए 4 उपकरण, अब फ्री में मिलेगी 24 घंटे बिजली!

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के इस जिले में आधी रात को कांपी धरती, गांव में नींद से उठ भागने लगे लोग, कोई हताहत नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.