जयपुर

राजस्थान के इन बड़े शहरों के लिए बनेगा डवलपमेंट प्रोजेक्ट, टारगेट प्लान तैयार

Rajasthan News : राजस्थान के इन बड़े शहरों में अब डवलपमेंट प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं। टारगेट प्लान तैयार कर लिया गया है। लैंड पूलिंग कानून के तहत जमीन लेने की तैयारी हो गई है। जानें किन शहरों के लिए बन रहें हैं डवलपमेंट प्रोजेक्ट।

जयपुरNov 10, 2024 / 11:18 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan News : राजस्थान के शहरों में जनहित की विकास परियोजना (डवलपमेंट प्रोजेक्ट) के लिए आसानी से जमीन लेने के लिए लैंड पूलिंग कानून बनाया गया, लेकिन नौकरशाह इसे उपयोग में लेने की बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। नतीजा, जमीन नहीं मिलने के कारण जनहित से जुड़े कई प्रोजेक्ट अटक गए। केवल जयपुर में काम नजर आ रहा है। अब सरकार ने प्रदेश के दूसरे बड़े शहरों के लिए टारगेट का प्लान तैयार कर लिया है। इसमें जोधपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, अलवर, भीलवाड़ा, उदयपुर शामिल है। जयपुर में शिवदासपुरा और फागी रोड का प्लान तैयार किया गया है।

इस तरह होगा काम

जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर व कोटा विकास प्राधिकरण को 100 हेक्टेयर जमीन चिह्नित करनी है। बीकानेर, अलवर, भीलवाड़ा के नगर विकास न्यास को 30 से 50 हेक्टेयर जमीन चिह्नित कर प्रोजेक्ट तैयार करना होगा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : किसानों की बल्ले-बल्ले, कृषि-अकृषि ऋणों के ब्याज पर मिलेगा भारी अनुदान, आदेश जारी

यूं होगी अवाप्ति

1- खातेदारों को समझाइश से भूमि लेने के लिए तैयार किया जाएगा। मुआवजे के तौर पर यथासंभव अधिकतम 45 प्रतिशत तक विकसित भूमि मिलेगी।

2- जहां खातेदार की मूल भूमि होगी, यथासंभव उसी में से विकसित भूमि आवंटित की जाएगी। ऐसा नहीं होने पर सबसे निकट की भूमि खातेदार को आवंटित की जाएगी।
3- सड़क, सुविधा क्षेत्र, ईडब्ल्यूएस व एलआईजी वर्ग की जमीन आरक्षित करने के बाद 10 फीसद भूमि संबंधित निकाय को मिलेगी। मौके की परिस्थितियों और खातेदारों की सहमति के आधार पर इस अनुपात में बदलाव हो सकता है।
यह भी पढ़ें

पुष्कर मेला में आया अनोखा घोड़ा, कीमत सुनकर उड़ गए लोगों के होश, See Video

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के इन बड़े शहरों के लिए बनेगा डवलपमेंट प्रोजेक्ट, टारगेट प्लान तैयार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.