scriptGood News : राजस्थान के इन 8 शहरों में पाइपलाइन से मिलेगा एक लाख नए घरेलू गैस कनेक्शन, 2 हजार किमी लम्बी बिछेगी गैस पाइप लाइन | Rajasthan these 8 Cities through Pipeline Available One lakh New Domestic Gas Connections 2 thousand KM Long Gas Pipeline will be Laid | Patrika News
जयपुर

Good News : राजस्थान के इन 8 शहरों में पाइपलाइन से मिलेगा एक लाख नए घरेलू गैस कनेक्शन, 2 हजार किमी लम्बी बिछेगी गैस पाइप लाइन

PNG New Update in Rajasthan : राजस्थान के इस साल इन 8 शहरों में पाइपलाइन से एक लाख नए घरेलू गैस कनेक्शन जारी किए जाएंगे। जिसके लिए करीब 2 हजार किमी लम्बी गैस पाइप लाइन बिछेगी। मौजूदा वक्त राज्य में 13 CGD संस्थाएं कार्यरत हैं। अब तक 3 लाख 9 हजार से अधिक घरेलू कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। जानें और बहुत कुछ।

जयपुरJul 19, 2024 / 05:20 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan these 8 Cities through Pipeline Available One lakh New Domestic Gas Connections 2 thousand KM Long Gas Pipeline will be Laid

Good News : राजस्थान के इन 8 शहरों में पाइपलाइन से मिलेगा एक लाख नए घरेलू गैस कनेक्शन

PNG New Update in Rajasthan : खुशखबर। राजस्थान में इस वित्तीय वर्ष में पाइपलाइन से एक लाख नए घरेलू गैस कनेक्शन के लिए आधारभूत सुविधाओं का विस्तार करते हुए जयपुर, कोटा सहित 8 शहरों में 2 हजार किलोमीटर लम्बी गैस पाइपलाइन बिछाई जाएगी। खान एवं पेट्रोलियम सचिव आनन्दी ने कहा है कि शुक्रवार को सचिवालय में राज्य की 13 CGD संस्थाओं और संबंधित विभाग के अधिकारियों की राज्यस्तरीय बैठक में राज्य में जयपुर, कोटा, अलवर, जोधपुर, उदयपुर, बूंदी, अजमेर और पाली में 2 हजार किमी लंबी गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए संबंधित सीजीडी संस्थाओं को रोडमैप बनाकर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। इस साल पाइपलाइन से एक लाख घरेलू गैस कनेक्शन जारी किए जाएंगे। उन्होंने घरेलू के साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में भी पाइपलाइन से अधिकतम गैस कनेक्शन करने के निर्देश दिए। सचिव आनन्दी ने सीटी गैस ड्रिस्ट्रीब्यूशन संस्थाओं को इस साल के अंत में होने वाले राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट में CNG-PNG क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए अधिकतम निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत कर एमओयू संपादित करने का आग्रह किया है।

CNG-PNG समय की मांग – सचिव आनन्दी

खान एवं पेट्रोलियम सचिव आनन्दी ने कहा कि बदलते परिवेश में CNG-PNG समय की मांग है। हमें आधारभूत ढ़ांचा विकसित करने के काम में तेजी लाने के साथ ही पाईप लाईन से घरेलू गैस कनेक्शनों के साथ औद्योगिक व व्यावसायिक क्षेत्रों में सीएनजी-पीएनजी सेवाओं का विस्तार करना होगा।
यह भी पढ़ें –

Railways : रेलवे की नई सुविधा, अब हर प्लेटफार्म पर अलग रंग की टीशर्ट में दिखेंगे वेंडर, जानें क्यूं

प्रदेश में 13 संस्थाएं कर रही है सीजीडी का कार्य

राजस्थान स्टेट गैस के एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में सीजीडी का कार्य अलग-अलग क्षेत्रों में 13 संस्थाएं कर रही है। अब तक 309443 पाइप लाइन से घरेलू गैस कनेक्शन और 465 औद्योगिक कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। इसके साथ ही 364 सीएनजी स्टेशनों के माध्यमों से वाहनों को गैस उपलब्ध कराई जा रही है।

चरणवद्ध तरीके से कनेक्शन विस्तारित होगा

एमडी रणवीर ​सिंह ने बताया कि प्रदेश में सीजीडी कंपनियों द्वारा सीएनजी-पीएनजी सुविधाओं के विस्तार के लिए आधारभूत ढांचा विकसित किया जा रहा है और चरणवद्ध तरीके से कनेक्शन व सुविधाएं विस्तारित की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Good News : राजस्थान के इन 8 शहरों में पाइपलाइन से मिलेगा एक लाख नए घरेलू गैस कनेक्शन, 2 हजार किमी लम्बी बिछेगी गैस पाइप लाइन

ट्रेंडिंग वीडियो